PF KYC कैसे करे ?

हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम PF के KYC के बारें में जानेगे। 

PF क्या होता है ?

PF जिसे हिंदी में भविष्य निधि ( Provident Fund ) कहा जाता है।  और इसका पूरा नाम कर्मचारी भविष्य निधि ( Employee Provident Fund ) है।  यह सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए चलाई जाने वाली एक योजना है।  जिसका कार्यभार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि की EPFO ( Employees Provident Fund Organization ) के द्वारा सम्भाला जाता है।

UAN Activate कैसे करे ?

बहुत से लोगो को UAN Activate कैसे करे ये मालूम नहीं होता है। जब भी आप किसी भी कंपनी में जॉब करते हो तो उस में आप के सैलरी में  से कुछ फण्ड कट किया जाता है जिस को PF के रूप में जमा कर दिया जाता है। इस फण्ड में आप का पैसा होता है और साथ साथ सरकार द्वारा भी इस में आप को कुछ फण्ड दिया जाता है जिसे हम PF कहते है। जब आप को जॉब करते 2 या 3 महीने हो जाते है तो उस समय आप को आप के कंपनी द्वारा  एक UAN Number दिया जाता है जो की आप का PF नंबर होता है। लेकिन जब भी कोई कंपनी UAN Number देता है तो वो Inactivate रहता है। UAN Activate करने के लिए सबसे पहले आप को EPFO  के वेबसाइट पर जाना होगा। Click Now 

जैसा की आप लोग इमेज 1  में देख रहे है  की EPFO Home स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखाई देता है। इस में आप को लॉगिन पेज के निचे Activate UAN का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आप को एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस में आप को कुछ बेसिक डिटेल्स देना होगा जो निचे लिखा हुआ है 

  1. UAN Number 
  2. Aadhar Number 
  3. Pan Number
  4. Date of Birth 
  5. Mobile No 
  6. Email Id ( अनिवार्य नहीं है )

इस में जो भी डिटेल्स दे उसे एक ठीक से वेरिफाई कर ले जैसे की Date of Birth , Name , आधार नंबर , अगर किसी भी चीज में डिटेल्स गलत है तो पहले ठीक करवा ले उस के बाद ही आगे की परिक्रिया करे।  जब आप यह सब डिटेल्स ठीक से भर देते है तो आपको आपके रजिस्टर फ़ोन नंबर पर एक OTP आता है जिस से आप को वेरिफाई करना होता है। वेरिफाई होने के बाद आप Create Password का ऑप्सन मिल जायेगा जिस में आप अपने हिसाब से पासवर्ड बना सकते है ( Exp:- India@123 ) जब आप का पासवर्ड बन जाता है उस के बाद आप उसे   6 घण्टे  के बाद ही लॉगिन कर पाएंगे। 

लॉगिन करने के लिए आप को अपना UAN Number और पासवर्ड डालना होता है उस के बाद आप को Captchaएंटर करना होता है उस के बाद आप लॉगिन पर क्लिक कर के लॉगिन कर सकते है 

PF KYC कैसे करे ?

PF KYC आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है वो भी बहुत ही कम समय में PF KYC हो या PF फण्ड निकलना सब कुछ आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो PF KYC करने के लिए आप को सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में EPFO का ओपन कर ले 

EPFO के वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद होम स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखाई देगा जैसे आप इमेज 2 में देख रहे है। होम स्क्रीन पर आप को पांच मेन्यू दिख जायेंगे।  1 Home , 2 View , 3 Manage , 4 Account , 5 Online Services , KYC करने के लिए आप को Manage पर क्लिक करना है उस के बाद आप को KYC का ओप्सन दिख जायेगा उस के बाद KYC पर क्लिक करना है। उस के बाद आप को चार ऑप्सन मिल जायेगा KYC करने के लिए।  

KYC के लिए आप के पास तीन डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है।

  1. आधार कार्ड 
  2. Pan Card 
  3. Bank Account Number
  4. पासपोर्ट ( अनिवार्य नहीं है )

ये तीनो डॉक्यूमेंट का नंबर भरने के बाद आप सम्बिट कर देना है। उस के बाद EPFO के कर्मचारियों द्वारा आप के डॉक्यूमेंट को चेक किया जायेगा उस के बाद वेरिफाई कर दिया जायेगा।  इस पूरी परिक्रिया में 5 से 7 दिन का टाइम लग सकता है। 

जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों  को जरूर शेयर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *