प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 में किया गया है। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट में आप जो भी पैसा रखते है उस पर आप को Interest मिलता है। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट में कोई भी minimum balance रखने के लिए जरुरी नहीं है। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट से आप इंडिया के किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है।

अगर आप का अकाउंट 28/08/2018 के बाद खुलता है तो accidental Insurance Cover is of Rs. 2 लाख मिलता है।

 इस अकाउंट में सरकार का कोई भी स्किम का लाभ ले सकते है। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट को आप अगर 6 महीने सही से यूज़ करते है तो आप को overdraft बेनिफिट मिल जाता है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट खुलवाने के लिए आप को बैंक ऑफ़ बरोदा के official वेबसाइट पर