Chat GPT Login कैसे करे और GPT को कैसे यूज़ कैसे किया जाता है और साथ ही जानेगे की क्या बेनिफिट है Chat GPT पूरी जानकारी हिंदी में।

What is Chat GPT?

What is Chat GPT

ChatGPT एक Chat boat है जिस को OpenAI द्वारा बनाया गया है इस में अगल अगल language और technology को ऐड किया गया है जिस से इंसानो को इस से बहुत फायदा हो ChatGPT का पहला सीरीज GPT 3.5 आया था अब इस को और भी एडवांस बना दिया गया है और इस में अलग अलग कोडिंग और Multiple काम के लिए यूज़ कर सकते हो। अब OpenAI ने GPT – 4 और GPT – 5 बना दिया है जिस से और भी अडवान लेवल का काम कर सकते है।

Chat GPT Access Process Step-by-step

  • सबसे पहले आप को Browser ओपन कर लेना है। 
  • उस के बाद आप को अपने Browser में  इस URL को कॉपी पेस्ट कर लेना है https://chat.openai.com/
  •  उस के बाद आप को Login or Signup का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। जिस का URL  https://chat.openai.com/auth/login 
  • उस के बाद आप अपने Google अकाउंट से लॉगिन कर लेना है। 

Chat GPT Sing-up Process Step-by-step

Chat GPT में Sing-up करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। 

Chat GPT Sing-up Process Step-by-step

  1. सबसे पहले आप को Chat GPT के Sing-up पेज पर चले जाना है। 
  2. उस के बाद आप को अपना Email ID एंटर कर देना है। 
  3. अपने हिसाब से पासवर्ड सेट कर लेना है। ( पासवर्ड 8 Characters के होने चाहिए )
  4. आप के Email पर एक verification link जायेगा जिस पर क्लिक कर के verify कर लेना है। 
  5. उस के बाद click “Continue” कर के अपना नाम स्टेप करना है। 
  6. अपना फ़ोन नंबर एंटर करना है उस के बाद Send SMS पर क्लिक करना है। 
  7. आप के फ़ोन नंबर पर Six Digit का OTP आएगा जिस को वेरीफाई कर लेना है उस के बाद आप Chat GPT को यूज़ कर सकते है।

Chat GPT Login Process Step-by-step

Chat GPT Login करना बहुत ही आसान है केवल आप को कुछ स्टेप को फॉलो करना है उस के बाद आप आसानी से लॉगिन कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप ने अपना Account बना लिए है तो आप को ChatGPT के वेबसाइट पर चले जाना है। 
  • Home स्क्रीन पर आप को Login or Signup का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिस में लॉगिन पर क्लिक करना है 
  • आप को अपन Email Id और Password एंटर कर के लॉगिन कर सकते है या आप ने गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है।

How to Login to Chat GPT on Different Device’s?

आप ChatGPT को PC और Mobile Phone में बड़े ही आसानी से यूज़ कर सकते हो। इस के लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है उसे फॉलो करना है। 

Chat CPT Login on PC(Include Windows,Mac,Linux)

  • सबसे पहले अपने PC में Web Browser ओपन कर लेना है। 
  • उस के बाद सिम्पल आप को open ai सर्च करना है। और official वेबसाइट पर चले जाना है। 
  • Access the Login Page :- उस के बाद आप के सामने लॉगिन पेज आपने हो जायेगा जिस में आप को लॉगिन करना है। 
  • Enter Login Credentials :-  अपना Email और पासवर्ड एंटर कर के लॉगिन कर लेना है। 
  • Access ChatGPT :- आप ने अपना ईमेल और पासवर्ड सही से एंटर कर के लॉगिन कर लिए है तो आप ChatGPT को Access कर सकते है।

Chat GPT Login on Mobile Phone

  1. Open a Mobile Web Browser :- अगर आप मोबाइल में ChatGPT यूज़ करना चाहते है तो आप को अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाना है। 
  2. Go to the OpenAI Website :- उस के बाद आप को सर्च करना है URL OpenAI 
  3. Find the Login Option :- होम पेज पर आप को लॉगिन ऑप्शन सर्च करना है। उस के बाद लॉगिन पर क्लिक करना है। 
  4. Input Your Credentials :- लॉगिन वाले आपने में अपना Email और पासवर्ड एंटर कर के लॉगिन कर लेना है। 
  5. Start Using ChatGPT :- जब आप सही से ईमेल और पासवर्ड एंटर कर देते है उस के बाद लॉगिन पर क्लिक करना है  उस के बाद ChatGPT यूज़ कर सकते है।

Chat GPT Plus Login

  • सबसे पहले आप को ChatGPT Account  Login कर लेना है। 
  • उस के बाद क्लिक करना है Renew Plus वाले button पर। Button left साइड में दिख जायेगा। 
  • क्लिक करना है upgrade plus वाले button पर ChatGPT Plus वाले पेज में। 
  • उस के बाद Payment ऑप्शन को सही से Fill करना है। 
  • उस के बाद राइट साइड में GPT-4 वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

Chat GPT Plus Login

ChatGPT Playground Login

ChatGPT Playground बहुत ही एडवांस लेवल का टूल्स है इस को अलग अलग भाषा के बारे में पता है। इस से आप किसी भी तरह के सवाल कर सकते है। ChatGPT Playground को login करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना है। 

  1. Visit the OpenAI Playground :- Playground अभी beta वर्जन में ही है URL https://beta.openai.com/playground web browser ओपन करना है। 
  2. Account Check 
  • Existing Users :- अगर आप का पहले से अकाउंट है तो चेक step 3
  • New Users :- अगर आप न्यू यूजर हो तो आप को सबसे पहले अपने ईमेल और signup कर के अपना फ़ोन नंबर verify कर लेना है।
  1. Login to OpenAI Playground :-  सबसे पहले आप को login button पर क्लिक कर के अपना Email और Password एंटर कर के लॉगिन कर लेना है। 
  2. Access the Dashboard :- login करने के बाद आप को Playground Dashboard का Access मिल जायेगा जिस में आप को खाली जगह पर अपना कमांड देना है जिसे आप सर्च करवाना चाहते हो। 
  3. Choose a Model :- ChatGPT Playground में आप को अलग अलग ऑप्शन मिल जाते है जैसे GPT-3 और GPT-4 इस को आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हो। 
  4. Set Parameters (Optional) :-  इस में आप अपने हिसाब से Setting को Adjust कर सकते है और Customization ऑप्शन भी मिल जाता है
  5. Interact with the model :- इस में आप अलग अलग तरह के prompt सर्च कर सकते हो और साथ ही re-submit भी कर सकते हो। जिस में हर बार आप को अलग अलग जबाब मिल जायेगा। 
  6. Troubleshooting :- अगर आप को लॉगिन के लिए कोई दिक्कत हो तो आप अपने Web Browser का Cache & cookies को रिमूव कर देना है। या अलग ब्राउज़र में लॉगिन कर लेना है। 

ChatGPT Playground Login

Why Can’t I Login Chat GPT?

ChatGPT Product को worldwide बहुत से लोग यूज़ करते है तो बहुत से लोगो को लॉगिन करने में प्रॉब्लम होता है तो इस के लिए आप Troubleshooting कर सकते हो जिस से कुछ केसो में प्रॉब्लम सॉल्व हो गया है।

Possible Reasons of Chat GPT Login Failed

  1. Server Overload :- ChatGPT को Worldwide बहुत लोगो यूज़ करते है जिस के कारण इस वेबसाइट पर traffic ज्यादा हो जाता है और ChatGPT अपडेट होता है तो Temporary unavailability शो होने लगता है। 
  2. Incorrect Login Credentials :- कई बार ऐसा होता है की हम अपना पासवर्ड या यूजर आईडी गलत एंटर का के लॉगिन करते रहते है जिस कारण Typographical errors देखने को मिल जाता है। 
  3. Network Connectivity Issues :- कितनी बार ऐसा होता है की हमारा इंटरनेट सही से नहीं चल रहा होता है या नेटवर्क रेंज कम हो तो उस समय भी आप को लॉगिन समस्य हो सकता है। 
  4. Account Restrictions :- कितनी बार होता है की हम अपने ChatGPT आईडी को बार बार लॉगिन करते रहते है जिस से ChatGPT लगता है की इस आईडी पर कोई other एक्टिविटी हुआ है जिस करना temporarily suspended कर देता है इस अकाउंट को। 

How to Fix Chat GPT Can’t Login Issue

  • Verify Server Status :- अगर आप को ChatGPT लॉगिन करने में प्रॉब्लम हो रहा है तो आप Troubleshooting स्टेप को फॉलो कर सकते है लेकिन उस से पहले आप को चैक कर लेना है प्रॉब्लम ChatGPT सर्वर में या आप के ब्राउज़र में। 
  • Recheck Credentials :- ChatGPT लॉगिन में दिक्कत हो रहा है तो आप अपना username और password को सही से चेक कर ले या forget या तो रिसेट कर ले। 
  • Strengthen Network Connection :- कई बार हम बेसिक चीजों पर ध्यान नहीं देते है लेकिन प्रॉब्लम वही से होता है इस लिए सबसे पहले आप को अपना जो भी Network Connection यूज़ कर रहे है उसे सही से चेक कर ले 
  • Update or Switch Browser :- ChatGPT अगर आप किसी Browser में यूज़ कर रहे हो और लॉगिन होने में प्रॉब्लम हो रहा तो एक बार जरूर चेक करे की आप का ब्राउज़र अपडेट को नहीं मांग रहा इस कारण से भी लॉगिन में प्रॉब्लम हो सकते है इस के लिए आप को ब्राउज़र को अपडेट कर लेना है या किसी अन्य ब्राउज़र में लॉगिन कर लेना है। 
  • Contact Support :- अगर आप ने ऊपर बताये गए सरे तरिके यूज़ कर लिए और प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रहा है तो आप ChatGPT के Support Team से मदद ले सकते हो जिस से कोई भी प्रॉब्लम होता है तो resolve हो जायेगा। 

Benefits of Using Chat GPT

ChatGPT के यूज़ से क्या क्या बेनिफिट्स है निचे बताये गए है।

High-quality Text Generation

ChatGPT को यूज़ कर के आप बहुत से काम को कर सकते हो और इस को यूज़  करने से आप का बहुत ही समय बचेगा और साथ ही कम समय में आप बहुत ही ज्यादा काम कर सकते हो। ChatGPT से आप डिजाइन से लेकर मेल replay तक कर सकते हो। और भी बहुत कुछ आप इस टूल्स से कर सकते हो। 

Easy to Use

ChatGPT को यूज़ करना बहुत ही आसान है केवल आप को सही से Prompt लिखना आता हो तो आप Chatbot से बहुत से काम कम समय में करा सकते हो ChatGPT के एडवांस फीचर्स से आप एक्सेल तक के काम कर सकते हो वो भी बड़े आसानी से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *