CRCS Sahara Refund Portal पाना चाहते हैं

अगर आप का भी पैसा सहारा में फसा हुआ है तो सरकार ने लॉन्च किया है CRCS Sahara Refund Portal अभी करे अप्लाई और अपना पैसा पाए केवल 45 दिन में पूरी जानकारी हिंदी में। 

सहारा रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप ने भी सहारा में अपना पैसा जमा किया होगा तो बहुत समय से आप अपना पैसा नहीं निकल पा रहे होने कियुकी सहारा ग्रुप बैंक क्रोप्ट हो गया है। और सहारा के मालिक अभी भी जेल में है। बहुत से लोगो का पैसा होने के कारन सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिए और लोगो के पैसे लौटने के लिए CRCS Sahara Refund Portal लॉन्च किया है जिस में आप अप्लाई कर के अपना पैसा वापस ले सकते हो।

CRCS Sahara Refund Portal पर आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को CRCS Sahara Refund Portal पर आ जाना है। 

CRCS Sahara Refund Portal पर आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार आते है तो आप को जमाकर्ता पंजीकरण  पर क्लिक करना है। 

CRCS Sahara Refund Portal जमाकर्ता पंजीकरण

इस में आप को उस व्यक्ति का आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक लिखने है और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लिखना है उस के बाद ओटीपी डाल कर Verify कर लेना है। 

CRCS Sahara Refund Portal जमाकर्ता लॉगिन

उस के बाद आप को जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करना है। उस के बाद आप के सामने एक सत्यपित का फॉर्म दिखेगा जिस में टिक लगा लेंगे है और Next पर क्लीक कर देना है। 

CRCS Sahara Refund Portal

उस के बाद आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस में आप को आधार डिटेल्स देखने को मिल जायेगा इस डिटेल्स में से किसी को भी आप edit नहीं कर सकते सब कुछ सही से ही भरे उस के बाद अगला पर क्लिक करे। 

सहारा में फसा हुआ पैसा कब मिलेगा?

उस के बाद दावा विवरण ओपन हो जायेगा जिस में आप को कुछ डिटेल्स फील करना है। 

  • सोसाइटी का नाम 
  • सदस्य्ता संख्या 
  • खाता संख्या 
  • रसीद संख्या 
  • प्रमाणपत्र या पासबुक नंबर 
  • खाता खोलने की तिथि 
  • जमा राशि 

ये सब डिटेल आप को सहारा रसीद में मिल जायेगा जिसे आप देख के भर सकते हो। उस के बाद आप को जमा प्रमाणपत्र अपलोड कर देना है। उस के बाद दावा जोड़े पर क्लीक कर देना है।

CRCS Sahara Refund Portal Generate Claim Request Form

उस के बाद एक फॉर्म देखने को मिल जायेगा जिसे प्रिंट कर के एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका देना है और निचे जो भी डिटेल्स फील करने के लिए है उसे सही से भर कर लास्ट में सिग्नेचर कर फॉर्म को Scan कर लेना है। उस के बाद Generate Claim Request Form पर क्लिक कर देना है। उस के बाद जो भी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए बोलै जाये उस अपलोड कर देना है।

सहारा में फंसा हुआ पैसा? जान लीजिए

जब आप सब कुछ सफलतापूर्वक एंटर कर देते है उस के बाद आप को एक आवेदन संख्या देखने को मिल जाता है जिस से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है।

सहारा में फसा हुआ पैसा कब मिलेगा?

सहारा में फसे पैसे वैसे लोगो को है जो बहुत ही गरीब या मिडिल क्लास के लोग है। तो इस बात को देखते हुए सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिस में आप अप्लाई कर सकते है। और अप्लाई  करने के 45 दिन में  आप का पैसा मिल जायेगा। 

सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए योग्‍य कौन

  1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
  2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
  3. हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

अगर आप ने ऊपर दिए गए किसी भी सोसाइटी में पैसा जमा किया है तो आप पैसा लेने के लिए दावा कर सकते है।

नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

अगर आप CRCS Sahara Refund Portal से अपना एप्लीकेशन भरते है तो आप को कोई भी शुल्क नहीं देना है ये सरकार द्वारा एक फ्री पोर्टल है। जिसे से आप खुद ही फॉर्म भर सकते है।

कौन से दस्‍तावेज होने चाहिए

सहारा में अपना पैसा वापस लेने के लिए आप के पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। 

  • आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • अगर आप का जमा राशि ( 50000 ) से ऊपर है तो पैन कार्ड होना चाइये। 
  • सहारा का रशीद और पासबुक या प्रमाणपत्र होना चाहिए

Sahara india refund portal link 2023

सहारा में पैसा रिफंड के लिए सरकार ने एक official वेबसाइट बनाया है जिस से आप अपना दावा फॉर्म भर सकते है।

CRCS Sahara Refund Portal अप्लाई करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *