हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करे
Duplicate Driving Licence apply online
सबसे पहले जानेगे डुप्लीकेट लाइसेंस कियु बनाया जाता है?
डुप्लीकेट लाइसेंस तब बनाया जाता है जब आप का ओरिजनल लाइसेंस खो जाता है या कही मिस हो जाता है उस टाइम आप डुप्लीकेट लाइसेंस बना सकते है।
Duplicate Driving Licence कैसे बनाये ?
डुप्लीकेट लाइसेंस बनाना बहुत आसान है। डुप्लीकेट लाइसेंस आप अपने फ़ोन या लैपटॉप से आसानी से बना सकते है डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले परिवहन के वेबसाइट जाना होगा। Sarathi Parivahan

Step-1 :- परिवहन के वेबसाइट पर जाने के बाद Driver / Learners License पर क्लिक करना है। इस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा। इस में आप को अपना राज्य सेलेक्ट करना है।



उस के बाद आप को RTO सेलेक्ट करना है और जो भी डिटेल्स पूछा गया है उसे सही से भर देना है। उस के बाद आप के सामने पेमेंट का पेज ओपन हो जायेगा जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से पेय कर सकते है जब आप का पेमेंट हो जाता है तो उस समय आप को एक शिल्प मिलता है उस को आप प्रिंट करा के अपने RTO जा कर जमा करना होता है उस के बाद कुछ दिन में आप का डूप्लीक्टे ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा।
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे