हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेगे e-Shram card apply कैसे करे। और साथ ही कौन – कौन से डॉक्योमेंट लगते है।
e-Shram Card Free में कैसे बनाये
e-Shram Card बनाने के लिए सबसे पहले आप को e-Shram के वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप को रजिस्टर का ऑप्सन मिल जायेगा। Go Website

e-Shram Card के वेबसाइट पर जाने के बाद कुछ इस तरह का इमेज दिखाई देगा इस वेबसाइट के होम पेज पर आप को Register on e-Shram पर क्लिक करना है। उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा

उस के बाद आप के फ़ोन नंबर पर एक OTP जिस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को अपना आधार नंबर एंटर करना होता उस के बाद आधार से लिंक फ़ोन नंबर पर OTP आएगा जिस को एंटर करने के बाद आप का पूरा डीटेर्ल्स आपके सामने आपने हो जायेगा जिस को फील कर के आप अपना e-shram Card बना सकते है। सब कुछ हो जाने बाद आप को प्रिंट का ऑप्सन मिल जायेगा जिस से आप प्रिंट या PDF में save कर सकते है

जब आप का कार्ड बन जाता है तो कुछ इस तरह का दिखता है जैसे आप ऊपर इमेज में देख रहे है। इसे किसी भी कंप्यूटर सेंटर से कार्ड प्रिंट करा सकते है।
e-Shram Card बिना आधार लिंक फ़ोन नंबर से कैसे बनाये ?
बिना आधार लिंक फ़ोन नंबर से e-shram card बनाने के लिए किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जा कर आप इस कार्ड को बना सकते है अपने फिंगर प्रिंट के माध्यम से इस में आप को कुछ पैसे देने होंगे CSC सेंटर वालो को।
e-Shram Card बनाने के लिए क्या डॉक्मेंट होने चाहिए
e-shram card बनाने के लिए दो चीज होना चाहिए।
- Aadhar Link Phone Number
- Aadhar Card
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे