हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे इस नई आर्टिकल में आज हम जानेगे न्यू प्रोसेस से आप किस तरह अपने EPFO में nomination को अपडेट कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल से तो जानते है पूरा प्रोसेस।

epfo nomination update for mobile

दोस्तों EPFO में Nomination को Add करने के लिए सबसे पहले आप को EPFO के officel वेबसाइट पर  जाना है। उस के बाद आप को अपना UAN नंबर और Password एंटर कर के Login कर लेना है। 

epfo nomination update for mobile

जब आप EPFO के पोर्टल में लॉगिन हो जाते हो उस के बाद कुछ इस तरह का पेज देखने को  मिल जाता है जिस में आप को Manage पर क्लिक करना है उस के निचे में आप को E-NOMINATION लिंक दिख जायेगा जिस पर आप को क्लिक करना है। 

उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को फैमली को ADD करने का ऑप्शन मिल जायेगा जिस में आप अपने फैमली में से किसी को भी नोमनी बना सकते हो। 

जिस को भी आप नोमनी बनाना चाहते हो उस का डिटेल्स ऐड कर देना है उस के बाद उस का एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देना है। 

PF Account में नॉमिनी कैसे जोड़े पूरा प्रोसेस ऑनलाइन

PF Account में नॉमिनी कैसे जोड़े पूरा प्रोसेस ऑनलाइन

जब आप अपने नोमनी को ऐड कर देते हो उस के बाद आप को कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिस में  आप के द्वारा ऐड किये गए मेंबर का डिटेल्स देखने को मिल जायेगा इस में आप को अपना e-Sign को ऐड करना होता है। 

e-Sign को कम्प्लीट करने के लिए आप को e-Sign के निचे एरो पर क्लिक करना है। उस के बाद आप  के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा। 

epfo nomination update for mobile

इस पेज में बहुत से लोग गलती कर देते है। इसलिए आप को इस प्रोसेस को ध्यान से फील करना है। यहाँ पर आप को Aadhar Number एंटर करने के लिए दिख जायेगा इस में आप को उस का Aadhar Number इंटर करना है जिस का PF Account है उस के निचे आप को Aadhar OTP पर टिक करना है उस के निचे आप को बॉक्स देखने को मिल जायेगा जिस में टिक लगाना है उस के बाद Submit पर क्लिक कर देना है।

उस के बाद आप के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेग जिस एंटर कर देना है उस के बाद आप को Successful लिखा दिख जायेगा उस के बाद आप को एक PDF मिल जायेगा जिस में आप के द्वारा दिया गया डिटेल्स और आप का नोमनी का डिटेल्स देखने को मिल जायेगा इस का मतलब आप का Nomination update successful हो गया है। 

नोट:- इस पुरे प्रोसेस को आप अपने फ़ोन के Google Chrome में भी कर सकते है। बिलकुल फ्री में।

जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *