हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Covid Vaccination Slots कैसे बुक किया जाता है।
Covid Vaccination Register Online
आज हम इस आर्टिकल में Covid Vaccination Slots कैसे बुक किया जाता है। वो जानेगे वो भी अपने फ़ोन से Covid Vaccination आप दो तरीके से बुक कर सकते है। तो चलिए जानते है क्या है वो तो तरीके।
1. Cowin .gov.in
सबसे पहला जो तरीका है। उस के लिए आप अपने फ़ोन या लैपटॉप में Google Chrome ओपन करना है उस के बाद आप को सर्च बार में Cowin.gov.in सर्च करना है।

जब आप Cowin के वेबसाइट पर आजाते हो तो कुछ इस तरह का पेज ओपन होता है। जैसे आप इमेज 1 में देख रहे है। इस में आप को BOOK YOUR SLOT का ऑप्सन आता है। जिस पर क्लिक करने पर आप एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

जैसा की आप इमेज 2 में देख सकते है। इस पेज में आप को अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है उस के बाद Get OTP पर क्लिक करना है। जिस के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिस को एंटर करने पर आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को अपना आधार नंबर और नाम और जन्मतिथि इंटर करना होगा उस के बाद आप रजिस्टर हो जाओगे फिर आप अपने हिसाब से पिनकोड एंटर कर अपना slots Book कर सकते है।
2. Aarogya Setu
दूसरा जो तरीका है Covid Vaccination Slots Book करने का उस के लिए आप के पास Aarogya Setu होना चाहिए नहीं है तो आप को प्ले स्टोर से पहले इस एप्प डाउनलोड करना है उस के बाद लॉगिन करना है।

Aarogya Setu एप्प में लॉगिन होने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा जैसा आप इमेज 3 में देख रहे है। ऊपर में आप को चार ऑप्सन दिखेगा। 1 Your Status , 2 Covid Updates , 3 Vaccination , 4 Cowin
आप को Vaccination वाले ऑप्सन पर क्लिक करना है। उस के बाद आप को Mobile Number Enter करने का ऑप्सन मिल जायेगा। जिस में आप को अपना मोबाइल नंबर एंटर कर के Proceed to Verify पर क्लिक कर के आप को अपना Covid Vaccination Slots बुक कर लेना है।
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले
दो गज की दुरी मास्क है जरुरी