How to check free cibil scoreHow to check free cibil score

हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है इस नई आर्टिकल में आज जानेगे How to check clibil score के बारे में और साथ ही जानेगे Cibil Score होता क्या है।

What is CIBIL score ?

सबसे पहले जानेगे CIBIL Score होता क्या है। CIBIL Score आप का एक ऐसा स्कोर है। जो आप की क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है। साफ शब्दों में कहा जाये तो CIBIL Score आप के लोन या क्रेडिट कर द्वारा किया गया स्कोर होता है अगर आप किसी भी कंपनी या बैंक से कोई भी अमाउंट या किसी चीज को EMI करवाते हो और टाइम से पेमेंट कर देते हो तो आप का स्कोर अपडेट कर दिया जाता है। 

What is a good CIBIL score in India

अभी के टाइम में किसी भी EMI बेस प्रोडक्ट को लेने के लिए आप का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए। आप में से बहुत से लोगो को ये नहीं पता होगा की Good CIBIL Score क्या होता है। आज काल बहुत से ऐसे भी कंपनी है जो कम CIBIL Score पर लोन प्रोवाइड करता है लेकिन उस में RISK ज्यादा होता है आप का एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का आप का CIBIL Score 750 – 800 होना चाहिए। ये Good CIBIL Score होता है

CIBIL score check free online by PAN number

CIBIL Score अप दो तरीको से चेक कर सकते है। पहला जो तरीका है उस में आप को CIBIL के official साईट पर जाना होगा वह पर आप को रजिस्टर करना होगा। वह पर आप को कुछ दिनों के लिए फ्री Trial दिया जायेगा जिस से आप अपना CIBIL Score चेक कर सकते है। बाद में आप को Plan लेना होगा तब ही CIBIL Score चेक कर सकेंगे।

How to check free CIBIL Score

दूसरा जो तरीका है CIBIL Score चेक करने का वो बिलकुल फ्री है इस में आप को किसी तरह का Plan नहीं लेना होता है। Free CIBIL Score चेक करने के लिए सबसे पहले आप को Google Play Store से Freecharge मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। डाउनलोड होने के बाद आप को  बेसिक डिटेल्स फील करना है उस के बाद आप को Home  के बगल में Financial Services का ऑप्सन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है उस के बाद Free CIBIL Score चेक का ऑप्सन मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपना PAN Card NumberENTER कर के Free CIBIL Score चेक कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *