हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे instant pan card apply online कैसे किया जाता है।
Contents
Income tax new portal
Instant pan card जो होता है। उसे e-pan card कहते है। ये बिलकुल pan card जैसे ही होता है। लेकिन ये ऑनलाइन पैन कार्ड होता है। इस पैन कार्ड से आप सभी कम कर सकते है। e-pan card को बनाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं है।
e-Pan Card कैसे बनाये
e-pan card बनाने के लिए आप को सबसे पहले Income Tax Department के न्यू पोर्टल पर जाना होगा। Click Now
इमेज 1
Income Tax Department पोर्टल को ओपन करने के बाद कुछ इस तरह का दिखाए देगा जैसे इमेज 1 है। पोर्टल में आप निचे के साईड स्क्रोल करेंगे तो आप को INSTANT E-PAN का ओप्सन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा।
इमेज 2
INSTANT E-PAN पर क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा जैसा आप इमेज 2 में देख रहे है।
यहाँ पर आप को दो ऑप्सन मिल जाता है। 1. Get New e-Pan , 2. Check Status / Download Pan आप को New Pan Card बनाने के लिए ( Get New e-Pan ) पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज आपने हो जायेगा।
इमेज 3
न्यू पेज ओपन होने के बाद कुछ इस तरह का दिखाई देगा जैसा की आप इमेज 3 में देख रहे है। यहाँ से आप को चार प्रोसेस से गुजरना होगा। 1.Enter Aadhar Number , 2.OTP Validation , 3.Validate Aadhar Details , 4.Select & Update Pan Details
INSTANT E-PAN बनाने के लिए क्या सब होना जरुरी है ?
e-Pan card बनाने के लिए केवल 2 चीज होना अनिवार्य है।
- Aadhar Card
- Aadhar Link Mobile Number
जब आप चारो स्टेप पूरा कर लेते है उस के बाद आप को एक ट्रेकिंग id मिल जाता है। जिस आईडी से आप 10 मिनट अपना Pan Card डाउनलोड कर सकते है।
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे