jati awasiya aay online download

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेगे जाति आय निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड किया जाता है और साथ ही जानेगे इस का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। 

जाति आय निवास प्रमाण पत्र स्टेटस कैसे चेक करे ?

दोस्तों आप लोग जानते ही है की किसी भी सरकारी कार्य के लिए जाति आय निवास प्रमाण पत्र कितना जरुरी होता है और ये प्रमाण पत्र छात्रों के लिए बहुत ही जरुरी होता है। और जाति आय निवास प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से बना सकते है ये बिलकुल फ्री बनता है। जाति आय निवास प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाने के लिए आप को अपने अंचल में बनाना होगा। 

जब आप जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाते है तो आप को एक स्लिप मिलता है जिस में आप के द्वारा दी गयी जानकारी होता है और साथ ही उस में आप को आपका प्रमाण पत्र कब दिया जायेगा ये भी लिखा होता है। लेकिन जब उस डेट पर आप जाते हो तो आपका प्रमाण पत्र नहीं बना होता है ये बहुत बार होता है। इस लिए मै आप लोगो को आज इस का स्टेटस कैसे जान सकते है ये बताऊंगा।

जाति आय निवास प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप को RTPS के वेबसाइट को अपने फ़ोन /लैपटॉप में ओपन कर लेना है।

जब आप आवेदन की स्तिथि पर क्लिक करते है को आप के सामने  नया विंडो ओपन हो जाता है जैसे आप ऊपर वाले इमेज में देख सकते है। इस में आप को जो जानकारी मांगता है उस को अच्छे से फील कर देना है। और उस के बाद SUBMIT पर क्लिक कर देना है।

उस के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का इमेज देखने को मिल जाता है। Status में अगर Delivered लिखा है तो आप का डॉक्युमनेट बन गया है। और अगर Pending शो हो रहा है तो अभी नहीं बना है। और अगर रजेक्ट होता है तो वो भी यहाँ से देख सकते है। 

  • Application Ref. Number
  • Applicant Name(In English)
  • Submission Date

जब आप ये तीन चीज एंटर कर देते है तो उस के बाद आप को Download Certificate पर क्लिक कर देना है उस के बाद आप का Certificate डाउनलोड हो जायेगा PDF फॉर्मेट में। 

जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *