RCB vs RR IPL Highlights

IPL News 2024: आज का 19th मुकाबला Rajasthan Royals बनाम Royal Challengers Bengaluru के बिच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया है। 

IPL Live Updates: आज का मुकाबला बहुत ही दमदार रहा आज के इस मुकाबले में 2 शतक देखने को मिला। आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिच खेला गया। पहले टॉस जीतते हुए राजस्थान रॉयल्स ने बॉलिंग करने का फैशला किया। 

पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 183 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर 189 रन बना दिए और साथ ही इस मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया। 

RCB vs RR दो शतक 

आज का मुकाबला बहुत ही रोमांच भरा था आज के मैच में दो शतकीय पारी देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से Virat Kohli ने 113 रन बनाये साथ ही अपना शतक पूरा किया। वही राजस्थान रॉयल्स के तरफ से बैटिंग करने उतरे Jos Buttler ने 100 रन बनाये और अपना शतक पूरा किया। 

Royal Challengers Bengaluru प्लेइंग 11 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Rajasthan Royals प्लेइंग 11 

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

Royal Challengers Bengaluru स्कोरकार्ड 

विराट कोहली 113(72), फाफ डु प्लेसिस 44(33), ग्लेन मैक्सवेल 1(3), सौरव चौहान 9(6), कैमरून ग्रीन 5(6)

बचे हुए खिलाडी

रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा 

राजस्थान रॉयल्स बॉलर 

BowlerOMRWER
Boult3030010
Nandre Burger403318.2
Ashwin402807
Avesh Khan4046011.5
Chahal403428.5
Riyan Parag1010010

Fall of Wickets

Fall of WicketsScoreOver
du Plessis125-113.6
Maxwell128-214.5
Saurav Chauhan155-317.2

Rajasthan Royals स्कोरकार्ड

यशस्वी जयसवाल 0(2), जोस बटलर 100(58), संजू सैमसन 69(42), रियान पराग 4(4), ध्रुव जुरेल 2(3), शिमरोन हेटमायर 11(6)

बचे हुए खिलाडी

रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बॉलर 

BowlerOMRWER
Reece Topley402726.8
Yash Dayal403719.2
Mohammed Siraj403518.8
Mayank Dagar2034017
Cameron Green3.102708.5
Himanshu Sharma2029014.5

Fall of Wickets

Fall of WicketsScoreOver
Yashasvi Jaiswal0-10.2
Sanju Samson148-214.4
Riyan Parag155-315.4
Dhruv Jurel164-416.3

Rajasthan Royals टीम 

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन , शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर-कैडमोर, केशव महाराज, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा।

Royal Challengers Bengaluru टीम 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके Jankaronline.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *