हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वगत है एक और न्यू आर्टिकल में आज हम जानेगे Bank of India में किस तरह लोन के लिए अप्लाई किया जाता है और साथ ही जानेगे लोन लेने की लिए आप के पास क्या – क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए पूरी जानकारी हिंदी में।
bank of india loan Type
दोस्तों सबसे पहले जान लेते है Bank of India में किस किस टाइप के लोन दिया जाता है
- Home Loan
- Personal Loan
- Vehicle Loan
- Education Loan
- Loan Against Property
- Star Reverse Mortgage Loan
- Approved Home Projects
Bank of India में आप को 6 टाइप के लोन मिल जाते है इन 6 में भी आप को अलग – अलग Category मिल जायेगा।
Bank of India personal loan Features & Advantages
- Easy documentation
- EMI starts from Rs.1105/- per lakh
- Maximum quantum up 36 times the gross monthly salary
- Maximum repayment tenure up to 84 months
- Attractive offers for Doctors, Government, PSU employees and salary account holders.
- Approved schemes with tie up arrangements
- Can avail more than one personal loan
- 0.50% interest concession to women beneficiaries
- Low rate interest starting from 9.10% p.a.
- Maximum limit upto Rs. 25.00 lakh
- No hidden charges
- No prepayment penalty
Bank of India personal loan Eligibility
- Individuals: Salaried/Self-employed/Professionals
- Group of permanent/ confirmed/ permanent employees
- Age: Maximum age 70 years at the time of final repayment
Bank of India Rate of Interest & Charge
- ROI is linked with CIBIL Personal Score (in case of individuals)
- Starting from 13.25%
- 50% of the charges applicable to the individuals
- Attractive concessions for approved schemes
- PPC For Individuals: One time @2.00% of Loan amount: Min. Rs. 1000/- to Max. Rs. 10000
Bank of India personal loan documents required
- Proof of identity (any one): PAN/Passport/Driver Licence/Voter ID
- Proof of Address (any one): Passport/Driver Licence/Aadhar Card/ Latest Electricity Bill/Latest Telephone Bill/Latest Piped gas bill
- Proof of Income (any one): For salaried: Latest 6 Month Salary/Pay Slip and One year ITR/Form16
- For Self-employed: Last 3 years ITR with CA certified Computation of Income/Profit & Loss Account/Balance Sheet/Capital Account Statement
Bank of India personal loan Apply Step – Step in hindi
Bank of India में Personal Loan अप्लाई करने के लिए आप के पास ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट है तो बिलकुल ही आसानी आप लोन अप्लाई कर सकते है।
Bank of India में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को Bank of India के official वेबसाइट पर जाना है।
Bank of India के official वेबसाइट पर जाने के लिए आप को Google में Type करना है Bank of India Personal loan online apply उस के बाद सर्च कर लेना है। उस के बाद बैंक के नाम के साथ जो URL आएगा उस पर क्लिक करना है।
जब आप बैंक के official वेबसाइट पर पहुंच जाते हो तो आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है जैसे की आप ऊपर वाले इमेज में देख सकते हो
इस में आप को अपने नीड के अकोडिंग प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लेना है उस के बाद Apply Now पर क्लिक कर देना है।
उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को चार टाइप के प्रोसेस का ऑप्शन दिख जायेगा जिस में आप को Apply Now पर क्लिक करना है।
उस के बाद आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जैसे की आप ऊपर देख सकते है। इस में आप को अपना डिटेल्स सही से फील कर देना है उस के बाद कॅप्टचा फील कर के Submit कर देना है।
उस के बाद बैंक के द्वारा आप को कॉल कर के पूरा प्रोसेस कम्प्लीट करा दिया जायेगा।
नोट ( बिना किसी भी Verification के किसी को भी अपना डिटेल्स साझा न करे )
What is the minimum salary for personal loan in BOI Bank?
Bank of India में पर्सनल लोन लेने के लिए आप का उम्र 21 होना चाहिए और आप की Monthly Salary 10,000 से ऊपर होना चाहिए।
What is the cibil score for BOI?
Bank of India में पर्सनल लोन लेने के लिए आप का CIBIL Score काम से 675 ऊपर होना चाहिए उस के बाद ही आप Bank of India से लोन ले सकते है।
Is 350 a good CIBIL score?
CIBLIL Score 300 to 579 Very Poor में आता है इस Cibil Score पर आप किसी भी बैंक से लोन नहीं ले सकते लोन लेने से पहले अपना CIBIL Score चेक कर ले तब ही लोन के लिए अप्लाई करे।
Thank you for providing me with these article examples. May I ask you a question?