NSAP Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme In Hindi

NSAP क्या है? भारत सरकार द्वारा बहुत से ऐसे स्कीम चलाये गए है जिन से गरीब लोगो को बहुत ही लाभ होगा लेकिन लोगो को इन के बारे में कुछ मालूम ही नहीं है। 

बहुत से लोगो को NSAP के बारे में मालूम ही नहीं है और इस योजना में अप्लाई करने के लिए क्या क्या होना चाहिए और इस योजना में किन किन उम्र के लोग अप्लाई कर सकते है। NSAP – इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड ऐज पेंशन योजना है जिस में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इस के लिए अप्लाई कर सकते है। also read-Manoj Dey Net Worth

NSAP को भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 1995 को शुरू किया गया था उस समय इस योजना में बहुत से गरीब लोगो को लाभ मिला था इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप की उम्र 60 years से ऊपर होना चाहिए। 

NSAP से क्या-क्या लाभ है 

NSAP से क्या-क्या लाभ है

NSAP से गरीब लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया लाभ है इस योजना के तहत अगर आप की उम्र 60 साल से 79 साल के बिच में है तो हर महीने Rs.200 मिलेंगे और आप की उम्र 79 साल से अधिक है तो हर महीने आप को Rs 500 रूपए मिलेगे और इस योजना का लाभ आप अभी के समय में भी ले सकते है। 

NSAP से उन गरीब परिवार को बहुत ही फायदा होने वाला है जिन के पास अधिक उम्र में कोई भी कमाई का साधन नहीं  होता वे लोग इस योजना का लाभ  ले सकते है और अपने थोड़ी सी आर्थिक वेवस्था सुधार सकते है इस योजना को पांच अलग अलग sub-schemes में बाटा गया है। also read- Him-eesh Madaan Net Worth

NSAP के कितने sub-schemes है?

NSAP को अभी के समय में  five sub-schemes है। 

  1. Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS)
  2. Indira Gandhi National Widow Pension Scheme (IGNWPS)
  3. Indira Gandhi National Disability Pension Scheme (IGNDPS)
  4. National Family Benefit Scheme (NFBS)
  5. Annapurna Scheme

NSAP का उद्देश्य क्या है?

  • इस योजना से उन लोगो को लाभ होगा जिन के कमाने वाले की मृत्यु या बुढ़ापे की स्थिति में आर्थिक सहायता होगा। 
  • इस योजना के तहत पूरे देश में लाभार्थियों को बिना किसी रुकावट के एक समान सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • इस योजना के अंतर्गत 2007 गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के सभी पात्र व्यक्तियों को कवर करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया था।

Benefits

इस योजना में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को Rs.200 और 79 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को Rs. 500 रूपए महीने के मिलेंगे। 

Eligibility

  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए। 
  • अगर आप की जीवन यापन गरीबी रेखा से निचे है तो आप अप्लाई कर सकते है। 
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप की उम्र कम से कम 60 वर्ष होने चाहिए 

How Application Process Online

  • NSAP में अप्लाई करने के लिए आप को UMANG एप्लीकेशन डाउनलोड करना है प्ले स्टोर से। 
  • The citizen can login using mobile number and OTP पर क्लिक कर के लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन हो जाने पर Citizen पर जा कर NSAP सर्च करना है। 
  • उस के बाद Apply Now पर क्लिक करना है। 
  • उस के बाद सभी डिटेल्स सही से भर के अपने पेमेंट ऑप्शन चुन के फोटो अपलोड कर के submit करना है। 

इस आर्टिकल से आपको NSAP की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि दूसरो को भी NSAP की जानकारी मिल सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए Jankaronline.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *