हेलो दोस्तों आप हम इस आर्टिकल में जानेगे इंडिया के Top 6 app के बारे में जहा से हम प्राइवेट जॉब ढूंढ सकते है।
Contents
Top 6 Jobs app
1. indeed Jobs
सबसे पहले नंबर जो हमारा एप्प है उस का नाम है indeed jobs इस एप्प से आप बहुत ही कम समय में अपने लिए जॉब्स सर्च कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है। और इस आप का Play Store पर 4.6 की रेटिंग है। जो की बहुत ही अच्छा है। और इस एप्प को प्ले स्टोर पर 10cr+ लोगो ने डाउनलोड किया है।
2. LinkedIn Jobs
दूसरे नंबर पर जो एप्प है उस का नाम LinkedIn Jobs है इस एप्प से भी आप अपने लिए अच्छे जॉब्स सर्च कर सकते है और अपने पसंद का जॉब कर सकते है। ये एप्प भी बिलकुल फ्री है। और बात करे रेटिंग की तो Play Store पर इस एप्प की रेटिंग 4.3 है। और बात करे डाउनलोड की तो प्ले स्टोर पर 50cr+ लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड किया है।
3. apna job
तीसरे नंबर पर जो एप्प है उस नाम apna job है। इस आप से आप बहुत ही कम समय में अपने आसपास अच्छा सा जॉब ढूंढ सकते हो जो की बिलकुल फ्री है इस आप में आप को हर तरह का जॉब मिल जायेगा और साथ में आप को interview में भी आप का हेल्प किया जायेगा। इस आप की Play Store पर 4.5 की रेटिंग है और बात करे डाउनलोड की तो प्ले स्टोर पर 1cr+ लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड किया है।
4. Naukri.com
चौथे नंबर जो एप्प है ये भी बहुत ही अच्छा एप्प है इस एप्प पर आप फ्री में अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है और इस एप्प की रेटिंग की बात करे तो play store पर 4.5 की रेटिंग है जो की बहुत ही अच्छा है। और साथ ही बात करे डाउनलोड की तो प्ले स्टोर पर 1cr+ लोगो ने इस आप को डाउनलोड किया है।
5. WorkIndia Job
पांचवें नंबर पर जो एप्प है उस का नाम WorkIndia job है इस एप्प पर आप आसानी से अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है। इस एप्प में आप को हर तरह का जॉब मिल जायेगा जो की बिलकुल फ्री है। इस आप की Play Store पर रेटिंग की बात करे तो 4.2 की रेटिंग मिला है। और साथ ही बात करे डाउनलोड की तो प्ले स्टोर पर 1cr+ डाउनलोड है।
6. Kormo Jobs
छठे नंबर जो एप्प है उस का नाम है Kormo Jobs इस एप्प से आप बहुत ही सरल तरिके से अपने आसपास जॉब सर्च कर सकते हो जो की बिलकुल फ्री है। इस आप की रेटिंग की बात करे Play Store पर 4.2 का रेटिंग है। और इस एप्प को प्ले स्टोर पर 1cr+ लोगो ने डाउनलोड किया। इन सभी एप्प से आप आसानी से जॉब ढूंढ सकते हो।
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे