Youtube Channel Create

हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल में यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाते है वो जाएँगे।

यूट्यूब क्या है ?

यूट्यूब अमेरिका का एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है इस में हम वीडियो देख भी सकते है और साथ साथ वीडियो उपलोड भी कर सकते है और साथ साथ किसी भी वीडियो में कमेंट और लाइक भी कर सकते है। 

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या होना चाहिए ?

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप के पास एक फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए 
  • फ़ोन में आप के इंटरनेट होना भी अनिवार्य है। 
  • एक ईमेल id भी होना चाहिए 

जब आप के पास ये सब कुछ है तो आप आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है। 

How to Create YouTube channel?

सबसे  पहले आप को गूगल में टाइप करना है।  Youtube.com जैसे की आप ऊपर की इमेज में देख रहे है। 
उस के बाद सबसे  ऊपर में जो लिंक आएगा उस पर क्लिक करना उस के बाद यूट्यूब ओपन हो जाएगा 

उस के बाद कुछ इस तहर के इमेज दिखाई देगा जैसे ऊपर देख सकते है। इस में आप को दो ओपसन मिलता है। 

  • एंटर Email ID 
  • Create account 

अगर आप के पास email id पहले से है तो आप एंटर कर के लॉगिन कर सकते हो और अगर आप के पास email id नहीं है तो आप Create account पर क्लिक कर के न्यू email id बना सकते है। 

लॉगिन होने के बाद कुछ इस तरह का इमेज दिखाई देगा जिस के कोने साइड में क्लिक करने में आप को एक मेन्यू खुल जायेगा जिस में सबसे ऊपर Create account लिखा होगा इस पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह के इमेज दिखाई देगा ( जैसे आप निचे देख रहे है )

जैसा की आप इस इमेज में देख सकते है अपलोड इमेज , Name, Create Channel , ये तीनों ऑप्सन दिख रहा है सबसे पहले आप को अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिख लेना है उस के बाद आप अपने पसंद का एक logo बना ले पहले से ही और उस logo को आप को अपलोड कर देना है। उस के बाद Create Channel पर क्लिक करना है उस के बाद आप का यूट्यूब चैनल बन के तैयार हो जायेगा। 

दोस्तों अगर आर्टिकल आप को हेल्पफुल लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *