PVC Voter ID Apply Online:- आप सभी के पास वोटर कार्ड होगा या तो आप बनाने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल को सही से पढ़े और आप अपना PVC Voter ID Card बना सकते है। 

जब से आधार कार्ड आया है तब से आप हम वोटर कार्ड को न के बराबर यूज़ करते है लेकिन अभी के समय में आप ने देखा होगा की कैसे आधार कार्ड PVC कार्ड में आने लगा है जिस से उसके Quality बढ़ जाता है और वो देखने में अधिक सुन्दर लगता है वही बात करे वोटर कार्ड की तो वो नार्मल पेपर में आता है जो की समय के साथ अधिक ख़राब सा हो जाता है। 

Aadhar card or Voter Card में अंतर क्या है?

जैसे आधार कार्ड एक जरुरी डॉक्युमेंट है उसी तरह वोटर कार्ड भी एक बहुत ही अहम् डॉक्यूमेंट है जिस से हम अपने लिए एक लीडर का चयन कर सकते है इस ही लिए सरकार ने वोटर कार्ड को अपडेट किया है और जो काम पहले ऑफलाइन होता था अब उसे ऑनलाइन मोड में लाये है अब आप अपने घर बैठे अपने वोटर कार्ड में कुछ भी अपडेट करा सकते है वो भी बिलकुल फ्री में। read also-Zakir khan Net Worth

सरकार ने वोटर कार्ड को अपडेट करते हुए आधार कार्ड से लिंक कर दिया है और अब आप अपने वोटर कार्ड को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है जैसे आधार कार्ड डाउनलोड करते है उसी तरह इस को अब सरकार ने वोटर कार्ड को Plastic card में बनाने के प्रोसेस को  शुरू कर दिया है इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप किस तरह PVC Voter Card बना सकते है पूरा प्रोसेस हिंदी में।   

PVC Voter ID Card Apply online 2024 

PVC Voter ID Card आप दो तरीको से बना सकते हो पहला ऑनलाइन प्रोसेस और दूसरा है ऑफलाइन माध्यम से बना सकते हो लेकिन आज हम जानेगे की कैसे आप ऑनलाइन माध्यम से अपना PVC Voter ID Card बना सकते हो पूरी जानकारी  हिंदी में। 

Step 1 > सबसे पहले आप को Google Play Store से Voter Helpline एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। 

PVC Voter ID Apply Card Online 2024

Step 2 > अब आप को Voter Helpline application को ओपन करना है उस के बाद आप के सामने लॉगिन पेज देखने को मिलेगा यहाँ पर अगर आप पहले से इस एप्लीकेशन को यूज़ करते हो तो लॉगिन करना है और अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन को यूज़ करते हो तो New User पर क्लिक करना है उस के बाद अपना Mobile Number enter कर Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उस के बाद सरे डिटेल्स फील कर लॉगिन कर लेना है। 

PVC Voter ID Apply Card Online 2024

Step 3 > जब आप Voter Helpline में लॉगिन कर लेते हो तो उस के बाद आप के सामने बहुत से ऑप्शन देखने को मिल जाता है सबसे पहले नंबर पर आप को Voter Registration वाले ऑप्शन पर  क्लिक करना है उस के बाद आप के सामने बहुत से Forms देखने को मिल जायेगा लेकिंग आप को कोई भी अपडेट या PVC Voter Card बनाना है तो Form 8 पर क्लिक करना है। read also-Satyajeet Jena Official Net Worth

उस के बाद आप के समय कुछ एक पेज ओपन होता है और निचे साइड में Let’s Strat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उस के बाद आप को नई पेज पर दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। अगर आप को अपना Voter id number मालूम है तो Yes करना है और अगर नहीं मालूम है तो No करना। 

Do you Already have Voter ID Number?

इन दोनों ऑप्शन में क्या अंतर् है अगर आप को अपना वोटर कार्ड नंबर नहीं मालूम है तो No सेलेक्ट करने पर आप के सामने में एक पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को पुरे डिटेल्स फील कर के सर्च करना है उस बाद आप को आपका Voter id number देखने को मिल जायेगा लेकिन अगर आप Yes पर क्लिक करते हो तो केवल आप को Voter Number एंटर कर प्रोसेस कर सकते हो। 

Step 4 > जब आप अपना Voter ID Number Enter कर के प्रोसेस करते हो तो आप के आपका पूरा डिटेल्स देखने को मिल जाता है और अगर आप का डिटेल्स सही है तो आप को Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उस बाद एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस में आप का नाम और बाकि डिटेल्स पहले से ही फील रहेगा और कुछ डिटेल्स आप को फील करना होगा 

ये डिटेल्स आप को फील करना है। 

  • Aadhar Details 
  • Mobile Number 
  • Email id 

सभी डिटेल्स फील करने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 5 > उस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा जिस में आप को 4 ऑप्शन देखने को मिल जायेगा 

PVC Voter ID Apply Card Online 2024

  • Shifting of Residence 
  • Correction of Entries in existing Electoral Roll 
  • Issue of Replacement EPIC without Correction 
  • Request for marking as Person with Disability 

इन में से आप को 3 Number वाले ऑप्शन को क्लिक करना है। 

Step 6 > जब आप Replacement वाले ऑप्शन सेलेक्ट कर Next करते हो उस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन होता है जिस में आप को तीन ऑप्शन देखने को मिल जाता है। 

PVC Voter ID Apply Card Online 2024

  1. Lost 
  2. Destroyed due to reason beyond control like flood, fire or other natural disaster 
  3. Mutilated 

अगर आप Lost select करते हो तो आप को FIR Copy upload करना होता है ये ऑप्शन उन लोगो के लिए है जिनका वोटर कार्ड चोरी या कही गुम हो गया है वो पहले अपना FIR दर्ज करे उस के बाद इस वाले ऑप्शन सेलेट कर आगे बढे लेकिन जिनका वोटर कार्ड केवल ख़राब या कोई चीज अपडेट कराया है उस के लिए आप 2 Number वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और निचे दिए गए बॉक्स पर टिक कर Next करना है उस बाद आप को Declaration देखने को मिल जायेगा और निचे में नाम देखने को मिल जायेगा read also-Rachit Rojha Net Worth

उस के बाद आप को Place वाले ऑप्शन में अपने गांव का नाम एंटर कर Done पर क्लिक कर देना है उस के बाद Form का Preview देखने को मिल जायेगा जिसे सही से चेक कर ले और सब चीज सही है तो Confirm पर क्लिक करना है उस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा जिस में Thank you के साथ निचे में Reference ID देखने को मिल जायेगा जिस से आप अपने PVC Card का status चेक कर सकते है। 

How to Check PVC Voter Card Status 

PVC Voter Card के स्टेटस जानने के लिए आप को होम स्क्रीन पर Voter Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है बाद सबसे ऊपर में  Track Status of Your Form पर क्लिक करना है उस के बाद आप को Enter Reference ID और Select State देखने को मिल जायेगा  जिस से आप चेक्स कर सकते हो लेकिन अगर आप ने उसी ID से स्टेटस चैक कर रहे हो तो बिना Reference id के स्टेटस चेक कर सकते हो 

PVC Voter ID Apply Card Online 2024

जिस के लिए निचे में आप को Recent Search और Applied Forms ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस में से आप को Applied Forms वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और निचे में आपका Reference id और Form देखने को मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर आप स्टेटस चेक कर सकते हो। 

इस आर्टिकल से आपको PVC Voter Card apply की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि दूसरो को भी PVC Voter Card apply की जानकारी मिल सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए Jankaronline.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *