हेलो दोस्तों आज जानेगे की कैसे आप ऑनलाइन अपना PF Passbook online डाउनलोड कर सकते हो वो भी अपने फ़ोन से पूरी जानकारी हिंदी में।
epfo passbook download
दोस्तों कभी न कभी आप को PF Passbook डाउनलोड करने का जरूरत हुआ होगा लेकिन आप को पता नहीं होगा की किस तरह से आप पासबुक डाउनलोड करें तो दोस्तों आज हम दो तरह से पासबुक डाउनलोड करना सीखेंगे PF Passbook को आप अपने फ़ोन से डाउनलोड कर सकते हो।
how to download PF passbook
PF Passbook डाउनलोड करने के लिए आप के पास कुछ चीजें होना बहुत ही जरुरी है।
- UAN Number
- UAN Number Active होना चाहिए
- UAN Number और Password होना चाहिए।
- Android Phone या PC
- Good Internet
PF Passbook Download
पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप को कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
Step :- 1. सबसे पहले आप को PF के official वेबसाइट पर चले जाना है।
Step :- 2. अपने UAN और Password एंटर कर Login करें
Step :- 3. उस के बाद Passbook वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उस के बाद आप के सामने Select Member Id देखने को मिल जायेगा जिस में आप अगर पहले भी कही काम कर चुके हो और वहा भी आप का PF जमा होगा था तो उसे भी देख सकते हो।
Select Member Id सेलेक्ट करने के बाद आप को निचे में Download PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप का पासबुक डाउनलोड हो जायेगा।
How to Download PF Passbook with UMANG App
PF Passbook download करने का दूसरा जो तरीका है वो है UMANG App इस के माध्यम से भी आप बड़े ही आसानी से अपना PF पासबुक डाउनलोड कर सकते हो।
UMANG App से pf Passbook कैसे डाउनलोड करें?
UMANG App से पासबुक डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना है।
Step :- 1. UMANG App को आप डाउनलोड कर सकते है या UMANG वेबसाइट भी पर भी जा सकते है।
Step :- 2. UMANG App PF Register Phone Number से लॉगिन कर लेना है।
Step :- 3. आप को EPFO सर्च कर के ओपन करना है।
उस के बाद आप को कुछ ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिस में से आप को View Passbook पर क्लिक करना है उस के बाद एक पेज ओपन हो जायेगा जिस में UAN नंबर एंटर करना है और Get OTP पर क्लिक करना है उस के बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे एंटर कर आप अपना पासबुक डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप के मन में PF Passbook Download करने के रिलेटिव कोई समस्या है तो आप कमेंट कर सकते है।
- 200 Best AI Tools in 2023 (Writing, SEO, Images, Audio, Video, Social Media More)
- how to search jobs in LinkedIn worldwide
- Job Vacancies in India | Job Opportunities in India