हेलो दोस्तों आज हम जानेगे की आप किस तरह अपना UAN पता कर सकते है। और उस के लिए आप के पास क्या क्या होना चाहिए पूरी जानकारी हिंदी में
how to know uan number without mobile number
दोस्तों आप अगर कही Corporate sector में जॉब करते है तो आप को PF के बारे में पता होगा और और कई ऐसा होता है की कोई भी नई जॉब करता है तो उन को UAN Number नहीं मालूम होता है और आप की कम्पनी लगभग 3 months के बाद ही आप को UAN नंबर देता है।
अब आप खुद ही जान सकते है की आप का UAN नंबर क्या है और आप का PF कम्पनी जमा कर रही है या नहीं। ये सब आप अपने फ़ोन से कर सकते है वो भी फ्री में तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस।
Find my uan number
अगर आप को UAN Number चाहिए तो आप के पास PF में दिया गया रजिस्टर नंबर होना चाहिए। UAN Find करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
Step :- 1. सबसे पहले आप को EPFO के official वेबसाइट पर चले जाना है।
Step :- 2. Home पेज पर Important Links वाले सेक्शन में Know your UAN पर क्लिक करना है।
Step :- 3. उस के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को Register Number एंटर करना है और Captcha फील करने के बाद Request Otp पर क्लिक करना है उस बाद आप के नंबर पर OTP आएगा जिस को एंटर कर के Captcha फील कर के Validate OTP पर क्लिक करना है।
Step :- 4. न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को कुछ डिटेल्स फील करना है।
- Name
- DOB
- AADHAAR Number ( PAN कार्ड / Member ID से भी सर्च कर सकते है )
उस के बाद Captcha फील कर के Show My UAN पर क्लिक करना है।
उस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा जिस में आप का UAN Number देखने को मिल जायेगा
उस के बाद आप अपने UAN Number को Active कर के अपना Claim और Passbook चैक कर सकते है।
- 200 Best AI Tools in 2023 (Writing, SEO, Images, Audio, Video, Social Media More)
- how to search jobs in LinkedIn worldwide
- Job Vacancies in India | Job Opportunities in India