Axis Bank Debit Card Pin Generate without ATM

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे की कैसे आप ऑनलाइन अपने axis bank debit card pin बना सकते है वो भी बिना किसी भी atm गए पूरी जानकारी हिंदी में।

ATM Pin Generate

दोस्तों आप का भी Account Axis bank में है तो आप को यह जानकारी जरूर पता होना चाहिए। कई बार आप को बैंक के तरफ से Debit Card मिलता है और न्यू कार्ड में खुद से ही Pin Set करना होता है।

लेकिन आप को ATM जाना नहीं चाहते है लेकिन Pin online बनाने के बारे में सोचते है लेकिन आप को पता नहीं होता की आप किस तरह से अपना डेबिट कार्ड का पिन बना सकते है। 

Axis Bank Debit Card Set Pin Online

Axis Bank Debit Card Set Pin Online

डेबिट कार्ड के पिन बनाने के लिए आप को कुछ स्टेप फॉलो करना होता है।

Step :- 1 आप को Axis Bank mobile एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Step :- 2 एक्सिस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है।

Step :- 3 Axis Bank application में निचे साईड में More वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step :- 4 ऊपर साइड में आप को Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

उस के बाद आप को Debit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उस के बाद निचे साइड में आप को Set Pin का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा वह पर आप को जिस कार्ड का Pin बनाना चाहते हो उस का कार्ड नंबर देखने को मिल जायेगा वही पर Set पिन का भी ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिस पर क्लिक करना है।

उस के बाद आप को अपने पसंद का Pin बना लेना है और उसे Re- में भी कन्फर्म कर लेना है  उस के बाद आप उस डेबिट कार्ड को यूज़ कर सकते है। 

Axis Bank Debit Pin Generate without Netbanking

अगर आप के पास नेटबैंकिंग नहीं फिर भी आप अपने Debit Card का Pin बना सकते है। वो भी ऑनलाइन के माध्यम से बिना कही गए इस के लिए आप के पास बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए और उस नंबर से आप को Axis Bank कस्टमर केयर में कॉल कर के बेसिक डिटेस बता के भी अपना Debit Card बना सकते है।

Axis Bank Debit Card Pin Generate ATM 

अगर आप के पास Axis Bank का Debit Card है और आप चाहते है की आप इस का Pin ATM जा कर बनाऊ तो इस के लिए आप को Axis Bank के ATM में जाना है वहा पर आप को अपना Debit Card swap करना है। उस के बाद आप को साईड में Green Pin या Pin Generate ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। 

उस के बाद आप से बेसिक से डिटेल एंटर करने को बोला जायेगा उस के बाद आप अपना Debit Card Pin Set कर सकते है।

ऊपर बताये गए 3 तरीको में से आप किसी भी तरिके से अपना Debit Card Pin बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *