How to Download Aadhar Card

हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेगे Online Aadhar card कैसे डाउनलोड किया जाता है। 

Online Aadhar Card Download 

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड आप 3 तरह से कर सकते है जिस में से 2 तरीके से डाउनलोड करने के लिए फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जिस से आप के रजिस्टर फ़ोन नंबर पर OTP आएगा उस से वेरिफाई करना होगा फिर आप डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहले वाले तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप को सबसे पहले uidai.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा। 

Uidai के वेबसाइट पर जाने के बाद आप को My Aadhar पर क्लिक करना है उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में Get Aadhar ऑप्सन में निचे साईड देखेंगे जिस में आप Download Aadhar का ऑप्सन दिख जायेगा Download Aadhar पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा। जैसे की आप इमेज 2 देख सकते है। 

जब आप डाउनलोड वाले पेज पर चलें जाते है तो आप को दो ऑप्सन दिख जाता है। पहले में आप को आपका 12 Digit का आधार नंबर डालना होता है।  उस के बाद निचे में आप को Captcha enter करने  लिए बोला जायेगा जिस में आप को इमेज में दिख रहे कोड डालना होता है। 

उस के बाद आप को Send OTP पर क्लिक करना है उस के बाद आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उस को Enter कर के वेरिफाई करना होगा। 

उस के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जैसा की आप इमेज 3 में देख रहे है। इस में आप को दो ऑप्सन पर चिन्ह लगाना है जैसा इमेज में लगा हुआ है।  उस के बाद आप को Verify And Download  पर क्लिक करना है उस के बाद आप का Aadhar Card Download हो जायेगा। 

दूसरा जो तरीका उस से Aadhar Card Download करने के लिए आप को सबसे पहले Play Store से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिस का नाम है।  mAadhar इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के आप को अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर और आधार कार्ड नंबर से लॉगिन कर लेना है। 

mAadhar में लॉगिन करने के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जैसे आप इमेज 1 में देख सकते है। इस में सबसे पहले नंबर पर आप Download Aadhar का ऑप्शन दिख जायेगा जहा से आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

तीसरे नंबर पर जो तरीका आप को बता रहा उस के लिए आप किसी भी साइबर कैफ़े में जाना होगा जहा पर आप को फिंगरप्रिंट के द्वारा आप को आधार कार्ड डाउनलोड कर दिया  जायेगा इस के लिए आप को पैसे देना होगा इस से पहले जो दो ऑप्सन बताया है वो बिलकुल फ्री है। 

दोस्तों अगर आप को जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *