दोस्तों आप भी अगर सबसे अच्छा AI Tools सर्च कर रहे हो तो पहले इन 5 AI टूल्स के बारे में जान लो जो की आप का काम को बिलकुल आसान कर देगी।
MIDJOURNEY
MIDJOURNEY एक बहुत ही पावर फूल AI Tools है जिस को 12 जुलाई 2022 में मार्किट में लॉन्च किया था। इस टूल्स से आप बहुत ही हाई लेवल का रियल इमेज बना सकते है। और इस का न्यू वर्जन भी आ गया है जिस से आप और भी रेलस्टिक फोटो बना सकते है।
MUBERT.COM
MUBERT.COM एक बहुत ही संदर AI Tools है अगर आप कही से भी कोई म्यूजिक डाउनलोड कर के अपने वीडियो में ऐड करते हो तो आप को कॉपीराइट आजाता है लेकिन आप कोई भी कॉपीराइट से डरने की जरूरत नहीं है अब आप कुछ का कॉपीराइट फ्री म्यूजिक बना सकते हो और उस म्यूजिक को किसी भी वीडियो में ऐड कर सकते हो कोई कॉपीराइट नहीं मिलेगा।
LOOKA.COM
अगर आप कोई Business करना चाहते हो और अपने बिजनस के लिए logo बनाना चाहते हो तो LOOKA.COM एक बेस्ट AI Tools है इस टूल्स से आप अपने हरेक प्रोडक्ट्स के लिए logo बना सकते हो और आप ये भी देख सकते हो की कौन सा logo किस टाइप के प्रोडक्ट पर सही रहेगा। और इतना ही नहीं अगर आप को कोई कलर चेंज करना है तो वो भी कर सकते हो ये logo बनाने के लिए बेस्ट AI Tools है।
ELEVENLABS
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हो और आप को आपका voice अच्छा नहीं लगता और आप सोचते हो की बिना voice के पैसा कैसे कमाऊ तो दोस्तों आप लोगो के लिए लेकर आया हु एक ऐसा AI Tools जिसे यूज़ करने के बाद आप को अपने voice देने की कोई जरूरत नहीं इस के लिए आप को गूगल में सर्च करना है ELEVENLABS और यहाँ पर आप अपने फोरंट लिख कर voice बना सकते हो। एक बार यूज़ जरूर करे।
SYNTHESIA
अगर आप कोई भी वीडियो बनाना चाहते हो और अपना face नहीं देखना चाहते तो आप उसे कर सकते हो SYNTHESIA को इस में आप AI की मदद से वीडियो बना सकते हो वो भी बिलकुल रियल की तरह तो ऐसे यूज़ करना भी बहुत आसान है इस में केवल आप को अपना फोरंट एंटर करना है और उस के बाद वीडियो बन जायेगा।
- 200 Best AI Tools in 2023 (Writing, SEO, Images, Audio, Video, Social Media More)
- how to search jobs in LinkedIn worldwide
- Job Vacancies in India | Job Opportunities in India