हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे Central Bank of India में लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है वो भी कम से कम डॉक्यूमेंट में पूरी जानकारी हिंदी में।
Contents
documents required for personal loan in central bank of india
Central Bank of India में लोन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए तब ही आप लोन ले सकते है।
- Pan Card (पैन कार्ड )
- Aadhar Card ( आधार कार्ड )
- Mobile Number
- Email Id
Address Proof Documents
आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस,
Identity Proof Required
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
Income Proof Documents Required
अगर आप जॉब करते है तो आप के पास सैलरी स्लिप होना चाहिए , और अगर आप business करते है तो आप का ITR फाइल लास्ट 2 years का होना चाहिए। लास्ट 6 months बैंक स्टेटमेंट्स
- Note: Loan to be sanctioned to all permanent employees only
How many type of Loan Provide Central Bank of India
- Housing Loan
- Vehicle Loans
- Education Loan
- Personal/Gold Loan
- Loan To Senior Citizens
- Loan Against Property-Personal Needs
Cent Personal Loan Scheme Eligibility
- Minimum Gross Salary- Rs.1.80 Lakh p.a
- Rate of Interest:- RBLR+CRP (3/3.20) =12.10/12.30% at present
- Repayment:- 84 Months
- Processing Fees:- 1% Loan amount
DOCUMENTATION CHARGES:
- अगर आप का लोन अमाउंट 0 से 2 लाख है तो 270 + GST लगेगा
- अगर आप का लोन अमाउंट 2 लाख से अधिक है तो आप को 450 + GST लगेगा।
- For Defence Personnel: NIL
How to apply Central bank of India Personal loan online
Central Bank of India में लोन के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते है।
Central Bank of India में ऑनलाइन के माध्यम से लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को बैंक के साईट पर आ जाना है। उस के बाद आप को सबसे ऊपर में Digital Banking का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आप को कुछ ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिस में से आप को Apply Online वाले Section में Online Loan का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जहा से आप लोन अप्लाई कर सकते।
Central Bank of India में लोन के लिए दूसरा जो तरीका है वो ऑफलाइन है इस में आप को अपने नजदीकी Central Bank of India के ब्रांच में जा कर लोन अप्लाई कर सकते है। या किसी भी तरह के पूछताछ के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।
How to contact Central Bank of India personal loan customer care?
Central Bank of India में किसी भी तरह के पूछताछ के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।Toll Free No :- 1800221911 / 18002021911
How can I check my loan eligibility in Central Bank of India?
Central Bank में लोन के लिए Eligibility चेक करने के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। जिस में आप को पूरी जानकारी दे दिया जायेगा। Toll Free No :- 1800221911
How can I get 15000 personal loan?
Eligibility Criteria for ₹15000 Personal Loan
आप individual होना चाहिए।
आप एक salaried व्यक्ति हुआ चाहिए
आप का उम्र 21 से 67 के बिच का होना चाहिए
आप किसी भी private या public company या MNC में permanent employees हो
आप का CIBIL Score 750 से ऊपर होना चाहिए।