Education Loan in Hindi

Education Loan Scheme क्या है और ये किन किन लोगो को मिल सकता है इस स्कीम को आप किस तरह से ले सकते हो और इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए क्या क्या प्रॉसेस होगा पूरी जानकारी हिंदी में। 

एजुकेशन लोन के बारे में आप ने कभी न कभी जरूर सुना होगा और आप ने भी सोचा होगा की एजुकेशन लोन किन लोगो के  लिए है। इस लोन के लिए आप के पास कौन – कौन सा डॉक्युमेंट होने चाहिए और लोना पाने के लिए आप किस वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है read also- NSAP – Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme

जैसे की आप लोगो को इसके नाम से ही लग रहा है की ये एक Education Loan है ये लोन केवल छात्रों के लिए है जो स्टूडेंट higher एजुकेशन करना चाहते है लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं तो वो लोग इस लोना का बेनिफिट ले सकते है इस में आप को कभी कम व्याज पर लोन मिल जाता है। 

एजुकेशन लोन क्या है?

वो लोन जो किसी भी तरह के एजुकेशन के लिए सरकारी या निजी बैंक से लोन लिए जाता है वो एजुकेशन लोन कहलाता है। बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन देश और विदेश दोनों के लिए दिया जाता है। इस लोन को पूरा कर कोई भी छात्र अपना आगे की पढाई पूरा कर सकता है। read also-Manoj Dey Net Worth

एजुकेशन लोन के फायदे

Education Loan के बहुत से फायदे है इस लोन को लेकर एक गरीब घर कर बच्चा भी अपने पुरे परिवार के सपनो को पूरा कर सकता है शिक्षा पर किसी एक का हक नहीं है शिक्षा सभी लोग ले सकते है चाहे वो आमिर हो या गरीब इस लोन का मकसद है की गरीब घरो के बच्चे देश का नाम रोशन करे। इस लोन के क्या क्या फायदे है निचे दिए गए है। 

  • Education Laon आमतौर पर शिक्षा पर हुए कुल खर्चे का 90 प्रतिशत तक वहन कर लेते हैं। इस खर्चे में ट्यूशन फीस, किताबें, यात्रा, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी, यूनिफॉर्म, परीक्षा का खर्चा आदि शामिल होता है।
  • Education Laon: आपकी बचत को कम नहीं होने देते हैं। इनके साथ आप अपनी बचत को भविषय के कामों जैसे रिटायरमेंट और शादी आदि के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
  • Education Laon: में आप ब्याज पर असीमित टैक्स कटौती की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसको आपने आयकर एक्ट के सेक्शन 80 ई के अंतर्गत 8 सालों तक भुगतान किया है।

एजुकेशन लोन की लिस्ट

भारत में पॉपुलर Education Loan Bank List की एक सूची तैयार की है, जो आपको अपने सपनो की यूनिवर्सिटी तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

Name of BankInterest Rate (p.a.)Processing Fees
SBI8.15% p.a. to 11.75% p.a.Up to Rs.10,000 No charged required for loan amount below Rs.20 lakh Loan amount above Rs.20 lakh: Rs.10,000 (plus taxes)
Central Bank of India 8.10% p.a. to 10.60% p.a.Nil for studies in India  1% of loan amount for studies abroad (Max: Rs. 15,000) 
PNB9.20% p.a. onwardsNil for studies in India  1% of loan amount for studies abroad (Max: Rs. 10,000) 
Canara Bank 9.25% p.a. onwards0.50% of the loan amount up to Rs.10,000 (for collateral security coverage of 100% and above) 0.50% of the loan amount up to Rs. 20,000 (for collateral security coverage of less than 100%)
IDFC FIRST Bank 10% p.a. to 15% p.a.Up to 1.5% of the loan amount
IDBI Bank 11.10% p.a.Nil for studies in India  1% of the loan amount (Maximum: Rs.5,000) for studies abroad
Bank of Baroda8.55% p.a. onwardsNo processing for charges up to Rs.7.50 lakh 1% of loan amount up to Rs.10,000 for charges above Rs. 7.50 lakh
Bank of India 10.95% p.a. to 11.75% p.a.No processing fee for studies in India
ICICI Bank 9.40% p.a. onwardsUp to 2% + GST
Bank of Maharashtra 9.45% p.a. to 11.45% p.a.Contact the bank 
Axis Bank13.70% p.a. to 15.20% p.a.2.00% of the loan plus GST
HDFC Bank9.50% p.a.Nil for studies in India  1% for studies abroad
Kotak Mahindra BankUp to 16% p.a.Nil
Federal Bank12.55% onwardsContact the bank
Tamilnad Mercantile bank12.60% p.a. to 12.85% p.a.1% of the sanctioned loan amount above Rs. 7.50 lakh for studies abroad

विदेश में पढ़ाई के लिए लोन

आज के समय में  बहुत से लोग विदेश में पढाई करने के लिए जा रहे है। विदेश में पढाई करना भी बहुत ही मेहगा है वह पर सालाना 15-20 लाख रूपए लग जाते है ऐसे में एजुकेशन लोन लोगो के लिए बहुत मदद गार साबित हो सकता है जिस से बहुत बच्चे अपना सपना पूरा कर सकते है निचे दिए सूचि में लोन की कुछ जानकारी है हिंदी में। 

बैंक का नामऋण की राशिब्याज दरऋण की अवधि
इलाहाबाद बैंक50 लाख9.90% (लड़कियों के लिए 0.50% कम)नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा, जिसे लोन शुरू के बाद 15 वर्षों में चुकाना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा60 लाख9.70-11.20%नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा। आपको अधिकतम 180 किस्तों में 7.50 लाख रुपये से अधिक की लोन राशि चुकानी होगी। 
बैंक ऑफ इंडिया20 लाख10.90%नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा, जिसे लोन शुरू के बाद 15 वर्षों में चुकाना होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया20 लाख10.40% (लड़कियों के लिए 0.50% कम)नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा।
पंजाब नेशनल बैंक 9.45-11%नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा, जिसे लोन शुरू के बाद 15 वर्षों में चुकाना होगा।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स20 लाख10.25%15 वर्ष के अंदर लोन चुकाना होगा। 
भारतीय स्टेट बैंक1.5 करोड़10.50% (लड़कियों के लिए 0.50% कम)नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा, जिसे लोन शुरू के बाद 15 वर्षों में चुकाना होगा।
सिंडिकेट बैंक2 करोड़10.75-11.50% (लड़कियों के लिए 0.50% कम)नौकरी लगने के 6 महीने बाद या 1 वर्ष में लोन चुकाना शुरु करना होगा, जिसे लोन शुरू के बाद 15 वर्षों में चुकाना होगा। लोन या तो छात्रों को स्वयं या उसके गार्डियन को चुकाना होगा।

एजुकेशन लोन योग्यता

भारत में किसी भी बैंक से Education Loan लेने के लिए नीचे दी गई योग्यता को पूरा करना होगा:

  • एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने वाला छात्र का निवासी होना चाहिए।
  • उसे भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन कन्फर्म होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करते समय छात्रों की आयु 18 से 35 वर्ष के दायरे में आनी चाहिए।
  • लास्ट एजुकेशन क्वालिफिकेशन की मार्कशीट या सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने वाले छात्र के पास एक सह-आवेदक जो माता-पिता/अभिभावक या पति/पत्नी/सास-ससुर हो सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

Education Loan के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है 

स्टेप-1

सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी से एडमिशन सोफिर्मेशन लेटर लेना होगा।

स्टेप-2 

दूसरी स्टेप में आपको बैंक में एजुकेशनल लोन के लिए आवेदन करना होगा।

स्टेप-3

तीसरी स्टेप में आपको लोन से संबंधित सभी दस्तावेज बैंक में जमा कराने होंगे।

  • बैंक का लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण और वर्तमान पता
  • आपकी आयु का सबूत
  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो
  • आय का प्रमाण पिछले दो वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न डॉक्यूमेंट  
  • सभी वित्तीय सहायक दस्तावेज
  • पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • संपत्ति और देनदारियों का विवरण
  • विदेशी मुद्रा परमिट
  • अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • यूनिवर्सिटी ऑफर लेटर
  • आपके एक्सपेक्टेड स्पेसिफाइड कोर्स की लिस्ट  
  • यदि आपके पास स्कॉलरशिप लेटर है तो उसकी कॉपी

स्टेप-4

बैंक वेरिफिकेशन के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन आगे प्रोसेस होगी।

स्टेप-5

बैंक से लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद राशि आपको ट्रांसफर हो जाएगी।

Documents Required

  • Proof of Identity (Aadhaar Card)
  • Passport Sized Photograph
  • Proof of Educational Qualification (Passing Certificate / Marksheet)
  • Caste Certificate (issued by the relevant authority of District Administration).
  • Annual Family Income Certificate on self-certification of the beneficiaries with the endorsement of the same by any Gazetted Officer notified by the State/Central government.
  • In the case of a loan being applied at the Bank (Channel Partner), Self-Certification assessed and endorsed by the Branch Manager can be treated as valid proof.
  • Bank Details of the Applicant.

इस आर्टिकल से आपको Education Loan की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि दूसरो को भी Education Loan की जानकारी मिल सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए Jankaronline.com के साथ जुड़े रहे।

स्टूडेंट के लिए कौन सा लोन अच्छा है?

आप सरकारी या निजी दोनों में से किसी भी बैंक से लोन ले सकते है, यह निर्भर करता है आपको कितना लोन चाहिए और किस ब्याज दर पर चाहिए। जो कंडीशन को फुल फील करती हो आप उस बैंक से लोन ले सकते हैं।

अगर मेरे माता-पिता बेरोजगार हैं तो क्या मुझे एजुकेशन लोन मिल सकता है?

हा एजुकेशन लोना स्टूडेंड के शैक्षणिक योग्ता के आधार पर किया जाता है अगर माता पिता का सामन्य आय नहीं है फिर भी एजुकेशन लोन मिल सकता है अगर आय है तो लोन की सम्भावना अधिक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *