साल अभी शुरू हुआ है, लेकिन सभी को नए साल की शुभकामनाएं देने में कभी देर नहीं होती। वर्ष की शुरुआत में एक हार्दिक और हार्दिक संदेश इसे और अधिक आशाजनक बना सकता है। सभी बुरी चीजों को अलविदा कहें और नमस्ते कहें
लोग नए साल में बहुत कुछ
नया मांगेगे
पर मुझे वही तुम्हारा पुराना
साथ चाहिए❣
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है
बस इतनी ही दुआ? करते है इस नए साल में की
बुझे न यह शाम कभी जो हमने जलाई
?Happy New Year 2023?

एक वो साल था जब हमें आप से
प्यार❣ था
नए साल में आप के ख्वाबों से
प्यार? हो गया
माना की आप नजरों से दूर हो गए
मगर हम आपके इश्क में और भी
मशरूफ हो गए
आया है न्यू ईयर का त्यौहार
चलो मनायें जमकर इसबार
देते है आपको ढेर सारी बधाई?
खत्म करो आज सारी लड़ाई
✨हैप्पी न्यू ईयर✨
Happy New Year Wishes In Hindi
❣नया साल नयी उम्मीदें नए❣
विचार और नयी शुरुआत
भगवान करे आपकी हर
दुआ हकीकत बन जाये
❣नया साल आपको मुबारक हो❣

गुल ने गुलशन से गुलफाम? भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम? भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने एडवांस में यह पैगाम? भेजा है
?हैप्पी न्यू ईयर?
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की जिंदगी की ख़ुशी? हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना
?हैप्पी न्यू ईयर?
Happy New Year Wishes for Your Family
हम आपके दिल? में रहते है
सारे दर्द? आपके सहते है
कोई हम से पहले
विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर कहते है
?हैप्पी न्यू ईयर?

फूल है गुलाब? का सुगंध
लीजिए
पहला दिन है
नये साल का आनन्द लीजिए
✨हैप्पी न्यू ईयर✨
Images for happy new year wishes hindi quotes
जिसे सोच कर जो हम मुस्कुराते? है
वो तुम हो
जिसे याद करके हम रात भर जागते है
वो तुम हो
जिसे ख्वाबो में नहीं एहसासों में समाया है हमने
वो तुम हो
⭐हैप्पी न्यू ईयर⭐

गुलाब? सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनायें है तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियों? तुम्हें
नये साल की यही शुभकामना है हमारी
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा SMS?
आपको ?Happy New Year? विश करने आया हूँ
HAPPY NEW YEAR 2022 WISHES FOR FRIEND IN HINDI
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादे सोचकर उदास? न हो तुम
?नया साल आया है धूम मचाले धूम मचाले धूम?

?फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाए नए साल का हँसी? ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लाएगी❣
आपके सारे गम खुशियों? में तोल दू
आपके सारे राज आपके सामने खोल दू
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इस लिए सोचा क्यों न आज ही आपको
✨हैप्पी न्यू ईयर बोल दू✨

खुशिया बेशुमार लेके आये नया साल
अपनों का खूब प्यार? लेके आये नया साल
जमीन से आसमान? तक मोहब्बत की गूँज हो
मेहबूब का दीदार भी करवाए नया साल❣
Happy New Year Greetings in Hindi
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल? में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना

आई है बहारे नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ? और दूर जाए गम
चारों तरफ नव बरस की खुशियाँ है छाई
?नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई?
Happy New Year Wishes in Hindi 2023
नींद का साथ हो सपनों की बारात हो
चाँद? सितारे भी साथ हो
और कुछ रहे न रहे
पर हमारी यादें आपके साथ हो
❣हैप्पी न्यू ईयर❣

दुआओ की सौगात लिए दिल? की गहराइयों से
चाँद की रोशनी? से फूलो के कागज पर
आपके लिए तीन लफ्ज नया साल मुबारक हो
New Year 2023 Wishes Messages
तेरे प्यार? ने जिंदगी से पहचान कराई है
मुझे वो तुफानो⛱ से फिर लौटा के लायी है
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे न यह शाम कभी जो हमने जलाई है❣

इस नए साल में दिल? से निकली दुआ
है हमारी
जिंदगी में मिले आपको खुशिया? सारी
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी
❣Happy New Year My Love❣