हेलो दोस्तों Jankaronline.com में आप का स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में जानेगे Bihar New Ration Card Online Apply कैसे किया जाता है और साथ ही जानेगे इस का क्या लाभ होता है। 

How to apply online New Ration Card

दोस्तों जैसे की आप लोगो को मालूम होगा कुछ दिन पहले बिहार सरकार द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था की अब कुछ ही दिन में ऑनलाइन राशन कार्ड बना सकते है। आप बिहार सरकार ने लिंक जारी कर दिया है जिस के माध्यम से आप ऑनलाइन राशन कार्ड बना सकते है वो भी बहुत ही आसानी से इस के लिए आप को कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं है बस आप अपने फ़ोन से ही अब ऑनलाइन राशन कार्ड बना सकते है।

How to apply Ration Card step to step

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में कोई भी सर्च इंजन ओपन कर लेना है। उस के बाद आप को बिहार सरकार के Epds के वेबसाइट पर जाना है। official website

जब आप Epds के वेबसाइट पर आते है तो कुछ इस तरह का इमेज देखने को मिलता है। इस में आप को दाए ओर देखने पर Apply for Online RC लिखा हुआ मिल जायेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

जब आप Apply for Online RC पर क्लिक करते है तो उस के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाता है। जिस में आप को निचे कोने में Register Click Here का ऑप्सन दिखाई देगा अगर आप ने रजिस्टर नहीं किया है तो पहले आप को रजिस्टर करना होगा। 

जब आप Register पर क्लिक करते है तो उस के बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होता है। इस पेज में आप से चार चीज फील करना होता है। 1. Applicant Name इंग्लिश में , 2. Applicant Name हिंदी में , 3. Email ID , 4. Mobile No उस के बाद चार अंक का Captcha फील करना होता है उस के बाद Get OTP पर क्लिक करना है। 


नोट:- ( जैसे की आप लोगो को पता होगा Ration Card महिला के नाम पर बनता है तो रजिस्टर करते समय महिला का नाम ही भरना है। )


जब आप अपना User ID और Password बना लेते है तो आप को लॉगिन पेज पर आकर लॉगिन कर लेना है।

राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए?

राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. Scan Copy Of Aadhaar Card ( आधार कार्ड )
  2. Scan Copy Of First Page Of Bank Account Which Reflects Name , Account Number , Name Of Account Holder , IFSC Code Of Bank ( बैंक खाता के प्रथम पेज जिस पर खाताधारी का नाम , खाता संख्या , बैंक का नाम , बैंक का IFSC Code रहता है। )
  3. Residential Certificate ( आवासीय प्रमाण-पत्र )
  4. Scan Copy Of Family Group Photo
  5. जिस के नाम से अप्लाई  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *