हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे Dummy Registration slip को कैसे Download किया जाता है। और इस slip कौन सब डाउनलोड कर सकते है।
lnmu dummy registration slip 2022
दोस्तों आप को पता होगा Registration Slip ज्यादा तर लोग पेमेंट करने बाद ही डाउनलोड कर लेते है लेकिंन कुछ लोग अपना Registration slip किसी तकनिकी समस्या के कारन नहीं download कर पाए उन लोगो के लिए collage ने दुबारा मौका दिया है। तो आप लोग अपना dummy registration slip download कर ले।
Degree Part-1 Dummy Registration slip notification
how to download dummy registration slip 2022
Dummy Registration slip download करने के लिए सबसे पहले आप को Lnmu के official website पर जाना है।

जब आप lnmu के official website पर जायेंगे तो आप को ONLINE PORTAL लिखा मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है। उस के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। उस बाद आप को Dummy Registration (UG Session- 2021-24) पर क्लिक करना है उस के बाद login पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप अपने User ID Or Password एंटर कर लॉगिन हो जाना है। लॉगिन होने के बाद आप को
Dummy Registration slip दिख जायेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।