दोस्तों आप लोगो के लिए 5ऐसे AI Photo editing tools लेकर आया हूँ जिसे यूज़ कर के आप अपना काफी समय बचा सकते है। और इस टूल्स को यूज़ करना भी बहुत ही आसान है।
5 AI Photo Editing Tools That Will Make Your Photos Look Amazing
अगर अभी के समय में भी पुराने तरिके से फोटो एडिटिंग करते है तो आप AI की दुनिया से बहुत ही पीछे है। इस लिए आज में आप लोगो के लिए 5 ऐसे AI Tools लेकर आया हु जिस को यूज़ कर के आप अपना समय बचा सकते है।
1. Fotor
अगर आप के पास कोई ऐसा फोटो है जिस के Quality ख़राब है और आप उसे सही करना चाहते है तो ये पॉसिबल है इस के लिए आप को केवल Fotor पर आना है और अपना होतो अपलोड करना है उस के बाद आटोमेटिक फोटो High Quality में एडिट हो जायेगा।
How to Use Fotor AI Tools
- सबसे पहले Fotor के वेबसाइट पर चले जाना है।
- अपने किसी भी Email ID से लॉगिन कर लेना है।
- उस के बाद आप जिस भी Image को एडिट करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करना है और Done कर देना है उस के बाद Automatic फोटो एडिट हो जायेगा।
Fotor AI Tools फीचर्स
- AI Photo Editor
- Enhance Image Quality With AI
- Remove Background From Image with AI
- Remove Unwanted Objects From Photos With AI
- Turn Photo to Painting With AI
- Portrait Editing Made Easy With AI
- Batch Edit Photos with AI
- Upscale Images and Increase Resolution With AI
इस में आप Marketing, Social Media, Events के लिए भी यूज़ कर सकते हो और भी बहुत कुछ आप इस टूल्स से कर सकते हो।
2. Topaz Studio 2
Topaz Studio 2 AI Tools एक बहुत ही पॉवरफुल AI Tools है जिस में आप एक एडवांस लेवल का फोटो एडिट कर सकते हो और इतना ही नहीं इस में आप को वीडियो एडिटिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिस में आप को जिस में किसी भी low quality video को High Quality में बना सकते हो।
Topaz Studio 2 AI Tools फीचर्स
- Maximize visual quality with AI
- Topaz Photo AI
- Topaz Video AI
और भी बहुत सरे फीचर्स है इस AI Tools में जिस से आप और भी एडवांस लेवल का काम मिंटो में कर सकते हो।
3. Movavi Photo Editor
Movavi Photo Editor AI Tools बाकि सभी Tools से अलग है ये Tools आप को केवल Windows या MacOS में चलेगा और ऐसे आप ऑनलाइन नहीं यूज़ कर सकते एक के लिए आप को सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। और एक में आप को बहुत ही एडवांस फीचर्स मिल जाते है।
Movavi Photo Editor AI Tools फीचर्स
- AI auto enhance
- Custom sharpness adjustment
- Precise object removal
- Impeccable photo retouching
- Light and color correction
- Noise reducation
- Text insertion
- RAW image support
- Basic editin tools
- Export settings
4. Adobe Photoshop
अगर आप Photoshop कभी न कभी यूज़ किया होगा तो आप को पता होगा की Adobe Photoshop कितना पावर फूल सॉफ्टवेयर है। और ये सभी लोग यूज़ नहीं कर सकते क्योकि इस में बहुत ही एडवांस लेवल का फीचर्स है उस को ही देखते हुए Adobe Photoshop ने अपने Photoshop में AI को ऐड कर दिया है जिस में आप इस को यूज़ कर के और भी एडवांस काम कर सकते हो। जैसे किसी भी फोटो में क्या चेंज करना है और क्या ऐड करना है सब कुछ एक क्लिक में हो जायेगा।
Adobe Photoshop AI Tools फीचर्स
- Remix your pics
- Create the unexpected.
- All kinds of fun at your fingertips.
- Auto Photo Editing
लेकिन Adobe Photoshop यूज़ करने के लिए आप को कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है। या आप इसका फ्री प्लान को यूज़ कर के डिसाइड कर सकते है।
5. Imagen
Imagen एक सबसे फास्ट Photo Editing AI Tools है जिस को यूज़ कर के आप अपना काम बहुत ही आसान कर सकते हो। इस AI Tools में आप केवल 10 मिनट में 1500 सौ से भी अधिक फोटो एडिट कर सकते हो। और इस Tools को यूज़ करना भी बहुत आसान है।
Imagen AI Tools फीचर्स
- Your personalized editing style powered by AI
- Cloud backup
- Culling
- Create Your Personal AI Profile
- Or Use a Talent AI Profile
- Edit 1,500 Photos in Under 10 Minutes
और भी बहुत कुछ आप एक AI Tools से कर सकते हो लेकिन इस Tool में आप को Credit प्रॉब्लम हो सकता है या तो आप को प्लान Buy करना पड़ सकता है। क्योकि ये एक पेड AI Tools है।
- 200 Best AI Tools in 2023 (Writing, SEO, Images, Audio, Video, Social Media More)
- how to search jobs in LinkedIn worldwide
- Job Vacancies in India | Job Opportunities in India