hdfc bank में आप बिलकुल आसान तरिके से पर्सनल लोन ले सकते है वो भी कम से कम डाक्यूमेंट्स प्रोसेस के साथ लोन अप्लाई आप अपने फ़ोन से कर सकते है।
HDFC Bank Personal Loan Interest Rate
कोई भी बैंक अपना interest rate आप के CIBIL स्कोर के बेहफ पर ही निकलता है। लेकिन हर बैंक का एक टारगेट प्राइस होता है जिस के अंदर ही आपसे इंटरेस्ट रेट लिया जायेगा। Salaried- 10.50% to 24% मिल जाता है।
3 लाख पर्सनल लोन की EMI कितनी है?
- Amount 3लाख interest rate 10.99 साल 1 महीने का EMI Rs.26513
- Amount 3लाख interest rate 10.99 साल 2 महीने का EMI Rs.13981
- Amount 3लाख interest rate 10.99 साल 3 महीने का EMI Rs.9820
- Amount 3लाख interest rate 10.99 साल 4 महीने का EMI Rs.7752
- Amount 3लाख interest rate 10.99 साल 5 महीने का EMI Rs. 6521
HDFC BANK कैसे अप्लाई करे?
hdfc बैंक में पर्सनल लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान है। लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को बैंक के ओफ्फिसाल वेबसाइट पर चले जाना है।
उस के बाद आप को ऊपर दिए गए इमेज के तरह इंटरफ़ेस देखने को मिल जायेगा जिस में से आप को BORROW वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उस के बाद आप को Personal Loan का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर आप को क्लिक करना है
उस के बाद आप के सामने एक पेज आपने हो जायेगा जिस में आप को लोन से जुडी साड़ी जानकारी देखने को मिल जायेगा उसे सही से पढ़ने के बैंक आप को Check Eligibility पर क्लिक करना है। उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज आपने हो जायेगा जिस में आप को कुछ बेसिक सा डिटेल्स भर देना है उस के बाद आप को प्रोसेस कर देना है कुछ समय बाद आप को लोन approved हुआ है या नहीं वो देखने को मिल जायेगा। अगर लोन अप्रोवेद है आप को नॉर्मल वर्किंग डे में लोन प्रोसेस कम्प्लीट करा दिया जायेगा।
Personal Loan के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
HDFC BANK में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आप के पर कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तब ही लोन ले सकते है।
Identity proof
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
address proof
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
लास्ट 3 महीने बैंक स्टेटमेंट या लास्ट 6 महीने बैंक पासबुक
Income Proof
- लास्ट 2 महीने सैलरी स्लिप या लास्ट साल ITR फॉर्म
दोस्तों जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
15000 की सैलरी पर मुझे कितना लोन मिल सकता है?
अगर आप की सैलरी 15000 है और आप एक सैलरीड पर्सन है तो आप को बैंक से 50000 से 150000 लाख तक का मिल सकता है। लोन से जुडी सारि जानकारी सही होने पर।
1.5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है?
Amount 1.5 लाख interest rate 11.99 साल 1 महीने का EMI Rs.13327
Amount 1.5 लाख interest rate 11.99 साल 2 महीने का EMI Rs.7060
Amount 1.5 लाख interest rate 11.99 साल 3 महीने का EMI Rs.4981
10 साल में 5 लाख लोन की ईएमआई कितनी है?
ब्याज दर 7.5 प्रति वर्ष कार्यकाल 10 मासिक EMI Rs.5935