hdfc bank personal loan apply online

हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे न्यू आर्टिकल में आज हम जानेगे कैसे HDFC BANK में Personal loan के लिए अप्लाई किया जाता है और साथ ही जानेगे क्या – क्या डाक्यूमेंट्स आप के पास होने चाहिए।

3 lakh personal loan emi hdfc bank

Monthly EMI 

  • Amount 3 लाख Interest Rate 11.00% Tenure 1 साल महीने का EMI Rs.26514
  • Amount 3 लाख Interest Rate 11.00% Tenure 2 साल महीने का EMI Rs.13982
  • Amount 3 लाख Interest Rate 11.00% Tenure 3 साल महीने का EMI Rs.9822
  • Amount 3 लाख Interest Rate 11.00% Tenure 4 साल महीने का EMI Rs.7754
  • Amount 3 लाख Interest Rate 11.00% Tenure 5 साल महीने का EMI Rs.6523

hdfc bank personal loan eligibility

Eligibility

  • hdfc bank में लोन लेने के लिए आप किस भी private या  public सेक्टर में जॉब कर रहे हो लास्ट 2 साल से 
  • उम्र – 21 से 60 साल के बिच होना चाहिए। 
  •  hdfc bank में लोन पाने के लिए आप की मासिक सैलरी 25000 पर महीने होने चाहिए। 

Interest Rates & Charges

  • hdfc bank में  Interest Rate आप को 10.50% to 24% पर मिलता है। 
  • hdfc bank में Processing Charges up to 4999 तक लग सकता है। 
  • hdfc bank में Stamp Duty लगता है As per State government

Documents required

  • Identity proof :- पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
  • address proof :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट
  • लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट। 
  • लास्ट 2 सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 ITR लास्ट 2 years

How to apply hdfc bank peroneal loan

hdfc bank में लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान है अगर आप का अकाउंट hdfc bank में है तो आप सबसे पहले Pre – approved ऑफर चेक करे अगर आप का कोई ऑफर है तो आप केवल 10 सेंड में लोन ले सकते है।

और अगर आप के अकाउंट में कोई भी ऑफर नहीं है तो नॉर्मल 4 वर्किंग दिन में आप को लोन मिल जायेगा अगर डॉक्युमेंट सब ठीक हुआ तो।

hdfc bank में लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को बैंक के official website पर जाना है।

How to apply hdfc bank peroneal loan

जब आप बैंक के official website  पर पहुंच जाते हो तो कुछ इस तरह का इमेज आप को देखने को मिलता है।  निचे में आप को Personal Loan EMI Calculator लिख दिख जायेगा उस पर आप को क्लिक करना है।

उस के बाद एक न्यू पेज आपने हो जायेगा इस पेज में आप को दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा Get Your Loan Now और Know More लोन अप्लाई करने के लिए Get Your Loan Now पर क्लिक करना है। 

hdfc bank personal loan eligibility

उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा अगर आप Salaried Employee है तो उस पर क्लिक करना है।

उस के बाद आप से पूछा जायेगा की आप का Account  HDFC bank में है या नहीं है तो yes करे नहीं है No उस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को बेसिक डिटेल्स फील करना है। 

उस के बाद सब कुछ सही से फील करने के बाद आप को लोन अमाउंट देखने को मिल जायेगा जिसे आप को प्रोसेस करना है उस के बाद डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन उपलोड करना है उस के बाद सबमिट करना है

उस के बाद आप का पूरा डिटेल्स चेक किया जायेगा और 4 से 5 दिन में लोन प्रोसेस को कम्प्लीट करा दिया जायेगा।

लोन से जुडी किसी भी जानकारी के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है।

How is Personal Loan interest rate calculated?

इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट आप के CIBIL Score के बेहफ पर किया जाता है और साथ ही आप के पिछले Repayment हिस्ट्री को देखते हुए आप का इंट्रेस्ट रेट निकला जाता है।

What is the minimum salary for a Personal Loan?

hdfc bank में लोन पाने के लिए आप की min सैलरी 25000 पर महीने होने चाहिए तब ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते

What is the age criterion to get a Personal Loan?

hdfc bank में लोन पाने के लिए आप की उम्र 21 से 60 साल के बिच होने चाहिए तब ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *