हेलो दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में जानेगे icici personal loan को कैसे अप्लाई किया जाता है। और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और क्या सब प्रोसेस होगा सब कुछ जानेगे इस आर्टिकल में।
Contents
Personal loan apply online
icici Bank में लोन अप्लाई करने के लिए आप को सबसे पहले official website पर जाना है उस के बाद आप को अप्लाई करने का ऑप्सन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करने से एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा। जिस में आप को कुछ बेसिक डिटेल्स फील करना होगा उसके बाद आप को एक pdf फाइल मिल जायेगा। जिसे ले कर आप को किसी नजदीक बैंक ब्रांच में जमा करना होगा उस के बाद एक बार फिल्ड वेरिफिकेशन होने के बाद आप को लोन अमाउंट मिल जायेगा। और अगर आप icici bank के नेटबैंकिंग यूज़ करते है तो आप लॉगिन कर के भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
icici personal loan eligibility
ICICI BANK में लोन अप्लाई करने के लिए आप के पास Pan Card , और Aadhar Card और Bank Statement और Salary Slip होना चाहिए और साथ ही आप की Age 25 से 65 साल के बिच होना चाहिए।