हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है। एक और नए आर्टिकल में आज हम जानेगे Axis Bank में Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करे और साथी ही जानेगे उस में अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है।
Personal loan apply online
जैसे की आप लोगो को पता ही होगा की हर बैंक पर्सनल लोन का वितरण करता है। और सब बैंक का ऑनलाइन प्रोसेस अलग अलग होता है इस लिए कुछ लोग खुद से अप्लाई नहीं कर पते है। और कुछ लोग अप्लाई कर भी लेते है तो उन का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है ये सब बस एक ही करना से होता है कियु की आप अपना फॉर्म सही से फील नहीं करते है। और आप को ये भी नहीं पता होता है की क्या क्या डॉक्युमनेट लगे तो इस लिए आप में आप लोगो को इस सब के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
axis bank personal loan eligibility
सबसे पहले बात आता है की कौन – कौन लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। लोन के लिए वैसे लोग अप्लाई कर सकते है जो लोग किसी कम्पनी में काम कर रहे है। या तो उन का कोई बिजनिस है।
Individuals who can take a Personal Loan
- Salaried Employees
- Salaried doctors
- Employees of public and private limited companies
- Government sector employees including Public Sector Undertakings, Central and Local bodies
- Minimum age of 21 years
- Maximum age of 60 years at the time of maturity of the Personal Loan
- Minimum net monthly income – Rs. 15,000
ऊपर दिए गए किसी भी category में आप आते है तो आप बिलकुल आसानी से लोन अप्लाई कर सकते है। और इस में आप को ज्यादा चांस होता है लोन मिल जायेगा।
Documents required for Personal Loan
Document Category | Documents required |
KYC Document | Passport, Driving license with photograph, Voter’s ID, Proof of possession of Aadhaar Number, Job Card by NREGA Signed by an officer of the state Government |
Date of Birth Proof | Passport, PAN Card, Aadhaar Card with DOB, Driving license with photograph, Birth Certificate, School Leaving Certificate |
Signature Proof | Passport, Pan Card, Banker’s Verification |
Proof of Income | Latest 2 months pay slip, Latest 2 months bank statement showing salary credits, One year Employment Proof |
Other Important Documents and Checks | Completely filled and duly signed application form along with applicants’ latest passport size Colour photo, Self-attestation of borrowers on all documents |
How to apply Axis Bank Personal loan
Axis Bank में लोन अप्लाई करने के लिए सबसे आप को Axis Bank के ओफ्फिसल वेबसाइट पर जाना है।
वहा पर आप को Loan का Category दिख जायेगा जिस में आप को Personal Loan पर क्लिक करना है।

उस के बाद आप को कुछ इस तरह का पेज देखने को मिल जायेगा इस में आप को Mobile Number, और Date of Birth या Pan Card Number इंटर करना होता है उस के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा उस के बाद आप के सामने पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को अपना कुछ डिटेल्स फील करना होता है। उस के बाद 24 घंटो के अंदर आप को Axis Bank के Loan डिपार्टमेंट से कॉल आजायेगा उस के बाद आगे की प्रिक्रिया को कम्प्लीट करा दिया जायेगा।