iob bank personal loan apply online

हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे Indian overseas bank में लोन के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है। और साथ ही जानेगे क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए आप के पास पूरी जानकारी हिंदी में।

indian overseas bank personal loan details

Indian overseas bank एक बहुत ही पुराना बैंक है इस बैंक का स्थापना सन 1937 किया गया है। Indian overseas bank के 3218  इंडिया में ब्रांच है। और 3270 ATM है।

indian overseas bank personal loan eligibility

  • Eligibility :-  अगर आप किसी भी  सरकारी या  प्राइवेट जॉब करते हो तो आप indian overseas bank में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। 
  • Purpose :-   आप  किसी भी पर्पस से लोन ले सकते हो। जैसे, मेडिकल, एजुकेशन, और भी अन्य कार्य के लिए। 
  • Repayment :- आप को रीपेमेंट के लिए 36 महीने से लेकर 60 महीने तक का टाइम दिया जाता है। 
  • Rate of Interest :- ऐसे तो रेट ऑफ़ इंटरेस्ट आप के Risk टीम या CIBIL के बेहाब पर किया जाता है। लेकिन Upto 13.25% तक इंटरेस्ट आप को Pay करना पर सकता है। 

iob personal loan documents required

Indian overseas bank में लोन अप्लाई करने के लिए आप के निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • सैलरी स्लिप 
  • बैंक स्टेटमेनेंट 
  • ITR फॉर्म 
  • चालू फ़ोन नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • Good CIBIL Score  

ऊपर बताये गए डॉक्मेंट्स अगर आप के पास है तो बड़े ही आसानी से लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते है। 

How to iob Personal loan apply

हर बैंक में आप को ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए मिल जाता है लेकिन कुछ बैंक में आप केवल ब्रांच  जा कर ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। कुछ इस ही तरह का प्रोसेस आप को Indian overseas bank में भी देखने को मिल जाता है। 

Indian overseas bank में लोन के लिए अप्लाई करने  के लिए आप को अपने नजदीकी Indian overseas bank के ब्रांच चले जाना है और वहा से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। या आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकते है।

indian overseas bank personal loan contact number?

Indian overseas bank में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच जा सकते है या तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के जानकारी ले सकते है। 18008904445 / 18004254445

What is the name of Indian Overseas Bank?

Indian overseas bank एक पब्लिक सेक्टर बैंक है iob के लगभग 3218 ब्रांच है। और 3270 ATM iob का Headquarters :- Chennai  है। 

What is the salary of Indian Overseas Bank Clerk?

Indian overseas bank में क्लर्क की सैलरी लगभग 4.2 लाख पर साल है और अगर experience है 2 साल से 8 साल तक तो Indian overseas bank में एवरेज 3 लाख से 6 लाख सैलरी मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *