हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है एक और न्यू आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम जानेगे कैसे Punjab and sind bank में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और साथ ही जानेगे कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए लोन अप्लाई करने के लिए।
Contents
Punjab and sind bank provide type of loan
- digi – Housing Loan
- digi – MSME Loan
- Vidya Lakshmi (Education Loan)
- digi – Vehicle Loan
- Apply & Track Agriculture Loan
- Udyamimitra
- digi – Personal Loan
- Apply & Track Retail Loan
- digi – Mudra Loan
इन में से आप किसी भी प्रकार के लोन अप्लाई कर सकते हो।
Punjab and sind bank personal loan eligibility
- Loan Amount :- Punjab and sind bank में आप को upto 10 लाख तक का लोन मिल जाता है
- Repayment period :- Punjab and sind bank में लोन रीपेमेंट टाइम बहुत ही अच्छा मिल जाता है। 72 महीने
- Punjab and sind bank में आप को न ही कोई Prepayment Charges लगता है।
- Punjab and sind bank में सबसे अच्छा प्रोसेस है इस बैंक लोन का approval Within 30 मिनट में आ जाता है।
Punjab and sind bank personal loan of interest
Punjab and sind bank में आप को सबसे कम इंटरेस्ट में लोन मिल जाता है। ऐसे तो सभी बैंक में CIBIL Score के हिसाब से ही लोन का इंटरेस्ट निकला जाता है।
- With Rate of Interest :- 10.9%* से चालू हो जाता है।
Punjab and sind bank personal loan emi calculator
अगर आप बैंक से 1 लाख का लोन 10.9% Interest Rate पर लेते है जिस का रीपेमेंट टाइम 1 साल से 5 साल का है। तो उस में आप को महीने का कितना EMI जायेगा निचे दिया गया है।
- Amount 1 लाख Interest Rate 10.9%, 1 साल के लिए महीने का EMI = Rs.8833
- Amount 1 लाख Interest Rate 10.9%, 2 साल के लिए महीने का EMI = Rs.4656
- Amount 1 लाख Interest Rate 10.9%, 3 साल के लिए महीने का EMI = Rs.3269
- Amount 1 लाख Interest Rate 10.9%, 4 साल के लिए महीने का EMI = Rs.2579
- Amount 1 लाख Interest Rate 10.9%, 5 साल के लिए महीने का EMI = Rs.2169
How to Punjab and sind bank personal loan apply
Punjab and sind bank में लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को बैंक के official वेबसाइट पर जाना है।उस के बाद आप को 3 स्टेप को फॉलो करना है
- Step 1 :– Go to Bank official website
- Step 2 :- Click on Digital Loan option in home page
- Step 3 :- Select Your Need loan & fill डिटेल्स
जब आप लोन अप्लाई के पेज पर आते है तो कुछ इस तरह का इमेज आप को देखने को मिल जाता है जिस में आप को नार्मल अपना डिटेल्स फील करना है उस के बाद प्रोसेस कर देना है।
Within 30 मिनट में लोन अप्रूवल आजायेगा उस के बाद आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट ले सकते है और रेपैमेंट्स टाइम सेट कर सकते है।
Punjab & Sind Bank में लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान है बस आप ऊपर दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़े तो।
What is the minimum eligibility for personal loan?
Punjab & Sind Bank बैंक में लोन लेने के लिए आप इंडिया के निवासी होने चाहिए और आप की उम्र 21 से 60 साल के बिच होना चाहिए और साथ ही आप किसी भी जॉब में लास्ट दो साल से वर्किंग हो।
What is the EMI for 2 lakhs personal loan?
2 लाख का Monthly EMI
Amount 2 लाख Interest Rate 10.99%, 1 साल के लिए महीने का EMI = Rs.17675
Amount 2 लाख Interest Rate 10.99%, 2 साल के लिए महीने का EMI = Rs.9320
Amount 2 लाख Interest Rate 10.99%, 3 साल के लिए महीने का EMI = Rs.6546
Amount 2 लाख Interest Rate 10.99%, 4 साल के लिए महीने का EMI = Rs.5168
Amount 2 लाख Interest Rate 10.99%, 5 साल के लिए महीने का EMI = Rs.4347
What are 3 documents needed for a personal loan?
Required Documents –
Identity proof / एड्रेस प्रूफ (कॉपी – वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लइसेंस, आधार कार्ड )
Bank Statement लास्ट के 3 से 6 महीने के
सैलरी स्लिप लास्ट के 3 महीने के या लास्ट ITR फॉर्म