हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेगे Pnb Personal loan के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है। और साथ ही जानेगे क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए आप के पास पूरी जानकारी हिंदी में।
Contents
Punjab national bank personal loan emi calculator
2 लाख Monthly EMI Calculator
- Amount 2 लाख interest rate 12 % 1 साल के लिए महीने का EMI Rs.17769
- Amount 2 लाख interest rate 12 % 2 साल के लिए महीने का EMI Rs.9414
- Amount 2 लाख interest rate 12 % 3 साल के लिए महीने का EMI Rs.6642
- Amount 2 लाख interest rate 12 % 4 साल के लिए महीने का EMI Rs.5266
- Amount 2 लाख interest rate 12 % 5 साल के लिए महीने का EMI Rs.4448
Punjab national bank documents required for personal loan
Punjab National Bank में लोन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आप के पास होने अनिवार्य है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट्स ( 3 से 6 महीने के )
- सैलरी स्लिप ( लास्ट 3 माह के )
identity Proof
- Pan Card, Voter Card, Passport, Driving Licence
Address Proof
- Aadhar Card, Voter Card, Passport, Driving Licence, Telephone bill
Income Proof
- Bank Statements, Salary Slip, ITR Form
Punjab national bank personal loan eligibility
Panjab National Bank में लोन अप्लाई करने के लिए आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कम्पनी में लास्ट 1 साल से ज्यादा टाइम से काम कर रहे हो तब ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Quantum Of Finance
- 10000 हजार से लेकर 20 लाख तक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
Repayment Time
- Repayment Time आप को बहुत ही अच्छा मिलता है पंजाब नेशनल बैंक में maximum 72 months
Prepayment Charges
- पंजाब नेशनल बैंक में Prepayment Charges नहीं लगता है।
Rate Of Interest
- ऐसे तो Interest rate CIBIL Score के बेहाब पर बनता है लेकिंग आप को पंजाब नेशनल बैंक में 8.90% p.a. to 14.45% p.a. Interest Rate पर लोन मिलता है।
Processing Charges
- Punjab National Bank में आप को कम प्रोसेसिंग चार्जे पर लोन मिल जाता है। Up to 1% of the loan amount
How to apply personal loan Punjab national bank
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है। Punjab National Bank में लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को बैंक के official website पर चले जाना है।
जब आप बैंक के वेबसाइट पर चले जाते हो तो आप को Products वाले सेक्शन पर क्लिक करना है उस के बाद आप को Retail का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिस पर आप को क्लिक करना है। उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को लोन के category देखने को मिल जायेगा।
Read More पर क्लिक करने पर सारा डिटेल्स आप को देखने को मिल जायेगा जो की लोन अप्लाई करने के लिए जरुरी है।
जब आप Apply पर क्लिक करते है तो आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है। इस में आप को Retail Loan पर क्लिक करना है। उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा जिस में आप को 5 टाइप के लोन देखने को मिल जायेगा जिस में से आप को Personal Loan पर क्लिक करना है
उस के बाद आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस में आप को अपना सारा डिटेल्स सही से फील कर देना है
उस के बाद फॉर्म को submit कर देना उस के बाद आप को लोन अमाउंट शो हो रहा है तो आप को ऑनलाइन के माध्यम से लोन मिल जायेगा और अगर अमाउंट शो नहीं हो रहा तो बैंक आप को खुद ही सम्पर्क कर लेगा
अगर आप का लोन अप्लाई ऑनलाइन प्रिक्रिया से नहीं होता है तो आप अपने नजदीकी Branch जा कर लोन अप्लाई कर सकते है।
PNB 3 lakh personal loan emi calculator?
Pnb 3 lakh EMI Calculator
Amount 3 लाख interest rate 10.99 % 1 साल के लिए महीने का EMI Rs.26513
Amount 3 लाख interest rate 10.99 % 2 साल के लिए महीने का EMI Rs.13980
Amount 3 लाख interest rate 10.99 % 3 साल के लिए महीने का EMI Rs.9820
Amount 3 लाख interest rate 10.99 % 4 साल के लिए महीने का EMI Rs.7752
Amount 3 लाख interest rate 10.99 % 5 साल के लिए महीने का EMI Rs.6521
What is the minimum salary for PNB personal loan?
पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आप की कम से कम 4 लाख से 6 लाख तक की annual सैलरी होना चाहिए लास्ट 2 साल से। और आप का CIBIL Score 750 से ऊपर होना चाहिए।
What is the credit score required for personal loan in PNB?
पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम आप का CIBIL Score 650 से ऊपर होना चाहिए और कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड payment history ख़राब नहीं होना चाहिए।