Lnmu Part 3 Date जारी कब से कब तक फॉर्म भरा जायेगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरुरी होगा सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Contents
Lalit Narayan Mithila University Part 3 2019-22 फॉर्म कैसे भरे ?
दोस्तों Lnmu Part 3 का फॉर्म आप ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से इस के लिए आप के पास मोबाइल / लैपटॉप होना चाहिए और साथ ही इंटरनेट भी होना चाहिए।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 फॉर्म कब से कब तक भर सकते है।
जैसे आप लोगो को पता ही होगा की कोई भी फॉर्म का डेट जारी होता है तो टाइम दिया जाता है इस फॉर्म में भी आप को टाइम दिया गया है
- सामान्य शुल्क के साथ > 15-07-2022 से 25-07-2022
- समान्य बिलम्ब शुल्क के साथ (30/रु) > 26-07-2022 से 31-07-2022 तक
इस में वो लोग भी अपना फॉर्म भर सकते है लोग पिछले साल किसी कारण फॉर्म भरना छूट गया था इस साल आप अपना फॉर्म भर कर Exam दे सकते है।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 फॉर्म भरने में कितना शुल्क लगेगा ?
जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की बहुत से कॉलेज छात्र / छात्रा से अधिक पैसा ले लेते है इस चीज से आप को सावधान रहना है और इस फॉर्म को आप अपने मोबाइल / लैपटॉप से भर सकते है और जिन को फॉर्म भरना नहीं आता है वो लोग किसी साइवर कैफ़े के पास जा कर फॉर्म भरा सकते है
Lnmu Part 3 फॉर्म फिलिंग के लिए क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए ?
- Part 2 रिजल्ट प्रिंट
- Part 2 एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
- फोटो
- रजिस्टर फ़ोन नंबर
- Email Id
- और फर्स्ट ईयर या सेकेंड ईयर शिल्प
नोट:-आप के कॉलेज हिसाब से डॉक्यूमेंट कम या ज्यादा हो सकता है।
STEPS TO FILL IN APPLICATION FORM
Step 1 :- Sign up to get Application ID and Password (For New User)
Step 2 :- Proceed to Login
Step 3 :- Fill Application form, do submission and Pay Application Fee
Step 4 :- Print submitted Application form and Application Fee Receipt
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे