हेलो दोस्तों Jankaronline.com में आप का स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में जानेगे axis flipkart Credit Card के benefits के बारे में और साथ ही इसे किस तरह अप्लाई किया जाता है वो सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
Contents
Axis Flipkart Credit Card Benefits ?
दोस्तों जैसा की आप लोग इस के नाम से ही मालूम चल रहा है ये दो कम्पनियो के मेल से इस Credit Card को बनाया गया है तो जाहिर सी बात है इस में बेनिफिट्स भी बहुत ही अच्छा आप को मिल जाता है।
Welcome Benefits
सबसे पहले बात करते है Welcome Benefits के बारे में ये benefit आप को Axis Flipkart Credit Card First Transaction के टाइम मिलता है। इस में आप को कुछ Condition दिया जाता है। जब आप Axis Flipkart Credit Card बनाते है जब कार्ड आप के Address पर पहुंच जाता है और आप इसे Active कर लेते है तो active होने के 30 day के अंदर आप को कोई न कोई ट्रांसक्शन करना होता है तब ही आप को welcome Benefit मिलगा और साथ ही ये benefit उन ही कार्ड पर मिलता है जिस में Joining fee 500 + GST लगता है। उस को ही welcome Benefits मिलता है।
Value Chart for Flipkart Axis Bank Credit Card
इस चार्ट में आप को axis flipkart Credit Card के यूज़ करने पर जो Benefit वो दर्शाया गया है इस को आप ध्यान से जरूर समझे।
Fees & Charges
ऊपर वाले इमेज में आप Fees & Charges के बारे में जान सकते है
- Joining Fee – Rs(500) + GST
Axis Flipkart Credit Card बनाने लिए क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए ?
- Pan Card Photocopy or Form 60
- Colour Photograph
- Latest Payslip/Form16/IT return copy as proof of income
Residence proof ( any one of the following )
- Passport
- Ration Card
- Electricity bill
- Landline telephone bill
Identity proof ( any one of the following )
- Passport
- Driving license
- PAN card
- Aadhaar Card
इन में से आप के पास Pan Card or Aadhaar Card or Bank Statement या Payslip है तो आप बहुत ही आसानी से Axis Flipkart Credit Card बना सकते है।
Axis Flipkart Credit Card online Apply कैसे करे ?
Axis Flipkart Credit Card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप को Axis Bank के वेबसाइट पर जाना है। या तो आप को google में सर्च करना Axis Flipkart Credit Card apply लिख कर सर्च करते है उस के बाद सबसे ऊपर में आप को Axis Flipkart Credit Card अप्लाई का ऑप्सन मिल जाता है जिस पर आप को क्लिक करना है।
जब आप अप्लाई के ऑप्सन पर क्लिक करते है उस के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का इमेज देखने को मिल जाता है इस में आप से पूछा जाता है आप axis बैंक को पहले से यूज़ कर रहे है तो Yes पर क्लिक करे अगर नहीं करते है तो No पर क्लिक करे।
जब आप Yes पर क्लिक करते है तो उस के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का इमेज देखने को मिलता है जैसे आप ऊपर देख सकते है।
इस में आप को तीन प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
- Check Eligibility
- Offer for you
- Complete Application
जब आप इन तीनो प्रक्रिया को पूरा कर लेते है उस के अगले दिन आप को Axis Bank की तरफ से कॉल आता है उस के बाद उन के एजेंट आप के एड्रेस पर आके पुरे प्रक्रिया को पूरा करते है जब सरे प्रक्रिया पुरे हो जाते है तो 24 से 48 घंटों में एप्लीकेशन का स्टेटस पता चल जाता है।
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे