हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे आयुष्मान भारत लिस्ट कैसे डाउनलोड करे।
Ayushman Bharat New List
सबसे पहले जानेगे आयुष्मान भारत योजना है क्या ?
आयुष्मान भारत योजना गरीब और माध्यम लोगो के लिए सरकार द्वारा चलाया गया योजना है। जिस का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो खासकर बीपीएल धारको के हेल्थ इन्सुरेंस स्किम मुहैया कराना है। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बिमा उपलब्ध कराया जा रहा है।
Ayushman Bharat List कैसे डाउनलोड करे ?
आयुष्मान भारत योजना का लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप को सबसे पहले ओफ्फिसल वेबसाइट जाना होगा जहा से आप आसानी से आयुष्मान भारत का लिस्ट डाउनलोड कर सकते है। Go to website



जब आप इस वेबसाइट पर Login हो जायेंगे तब कुछ इस तरह का पेज आपने हो जायेगा जैसे आप इमेज 3 में देख रहे है। इस में आप को अपना State Name select करना है उस के बाद District Name उस के बाद अपना BlockType Select करना है फिर Block Name Select करना है उस के बाद अपना Village Name Select करना है। फिर आप को Search पर क्लिक करना है उस के बाद निचे आप को एक PDF File में लिस्ट मिल जायेगा जिस में आप अपना नाम देख सकते है।
जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे