indian railway ticket bookingindian railway ticket booking

Online Indian Railway ticket कैसे बुक किया जाता है। कही का भी टिकट बिना किसी झंझट के ऑनलाइन निकल सकते है। 

Book Train Tickets Online

हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे Online Indian Railways Ticket कैसे बुक कर सकते है। और साथ ही आप अपना पैसा भी बचा सकते है। आप अगर कही कंप्यूटर कैफ़े से टिकट बुक करते है तो आप को दुकान वाला अपना भी कमीशन ऐड कर के पैसा लेता है। कमीशन को आप बड़े ही आसानी से बचा सकते है। 

Book Train tickets online टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आप के पास फ़ोन या PC होना चाहिए और साथ ही आप के पास इंटरनेट कनेक्सन होना चाहिए जब आप के पास ये दो चीज होगा तो आप बड़े ही आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते है l 

irctc ticket booking

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप को Google में सर्च करना है IRCTC उस के बाद सबसे ऊपर वाले लिंक को ओपन करना है। जब आप IRCTC के official वेबसाइट पर पहुंच जाते है 

जब आप IRCTC के वेबसाइट पर पहुंच जाते है तो आप को कुछ इस तरह का इमेज देखने को मिलता है जैसे आप ऊपर इमेज में देख रहे है। साईट पर पहुंचे के बाद आप को लॉगिन कर लेना है और अगर लॉगिन आईडी नहीं है तो पहले रजिस्टर कर लेना है। 

जब आप लॉगिन हो जाते है तो आप को नीच दो सर्च बॉक्स मिल जाता है जिस में आप को From or To लिखा दिख जायेगा आप को From में वो स्टेशन सेलेक्ट करना है जहा से आप ट्रेन पकड़ना चाहते है। और To में आप को वो स्टेशन सेलेक्ट करना है जहा आप को उतरना है। उस के बाद आप अपने हिसाब से Date सेलेक्ट करना है उस के बाद आप को Search पर क्लिक करना है। 

उस के आप के सामने एक न्यू पेज आपने हो जायेगा जिस में आप को ट्रेन की शीट और टाइम टेबल भी दिख जायेगा आप को जिस भी डेट को जाना है वो Date सेलेक्ट कर ले उस के बाद आप को निचे के साईड में हर क्लास का अमाउंट दिख जायेगा। और साईड में Book लिखा दिख जायेगा जिस पर क्लिक करना है। 

उस के बाद आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिस में आप को यात्री का Name, Age, Gender,सीट के बारे में पूछा जायेगा जिस में आप अपने हिसाब से lower, Upper, Meddle, Said Lower, Said Upper इस में से आप अपने हिसाब से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है।

train ticket booking near me

उस के बाद आप को अपना फ़ोन नंबर एंटर करना है उस के बाद आप को Book only if confirm berths are allotted लिखा दिख जायेगा इस आप तब एंटर करे आज आप को केवल कन्फर्म टिकट चाहिए। 

अगर आप एक से अधिक टिकट बुक करते है तो आप को निचे में Reservation Choice का ऑप्सन मिल जायेगा इस में आप को तीन विकल्प दिख जायेगा। 

  1. Book only if all berths are allotted in same coach 
  2. Book only if at least 1 lower berth is allotted
  3. Book only if 2 lower berths are allotted 

अगर आप को दोनों टिकट एक ही कोच में चाहिए तो 1st वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है। और अगर आप को दो टिकट में से कम से कम एक 1 टिकट निचे वाला लेना है तो 2nd वाले विकल्प पर क्लिक करना है। और अगर आप को 2 टिकट निचे वाला चाहिए तो आप को 3rd वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 

थोड़ा और निचे में आप को Travel Insurance का विकल्प मिल जायेगा इस में आप को Yes पर क्लिक करना है। उस के निचे आप को Payment Mode दिख जायेगा जिस से आप चाहे उस से आप अपना टिकट पेमेंट कर के टिकट बना सकते है। पेमेंट प्रिक्रिया पूरा होने के बाद प्रिंट टिकट का विकल्प मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपना Ticket Print कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *