How to pay challan online Gurgaon

हेलो दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे एक नई आर्टिकल में आज हम जानेगे Online Challan के बारे में कैसे पता किया जाता है और आप अपने Challan को online कैसे Pay कर सकते है। 

online challan check?

दोस्तों आप लोगो को पता होगा की अगर आप को ट्रैफिक पुलिस आप को पकड़ते है और आपका चालान करते है तो आप को तुरंत ही पता चल जाता है की आप का कितने का चालान हुआ है। लेकिन आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है जिस में हर जगह कैमरा लगा हुआ है जिस में आप को online Challan कट जाता है और आप को पता भी नहीं चलता है। 

आप को Challan का पता तब चलता है जब आप या तो ऑनलाइन चालान चेक करते तब या आप को किसी तरह का चालान काटता है। तब आप को ओवर चार्ज लग जाता है या तो आप को ज्यादा ही पैसे देना पड़ता है।

E-Challan Payment online Step-by-Step

Online Challan चेक करने के लिए सबसे पहले आप को RTO के official वेबसाइट पर जाना होता है।

Website :- Check my Challan

E-Challan Payment online Step-by-Step

जब आप RTO के official वेबसाइट पर पहुंच जाते है तो ऊपर वाले इमेज में दिखाया गया है कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलता है जिस में आप को चार स्टेप को फॉलो कर के ऑनलाइन चालान चेक कर सकते है। 

  • Select Vehicle Number Options 
  • Enter Vehicle Number 
  • Chassis Number या Engine No ( last के पांच लेटर ) 
  • Captcha fill करना 

जब चारो डिटेल्स फील कर देते है तो उस के बाद आप को GET DETAIL पर क्लिक करना है। 

E-Challan Payment online Step-by-Step

जब आप GET DETAIL पर क्लिक करते है तो आप को कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलता जैसे आप ऊपर देख सकते है अगर आप पर कोई भी Challan Pending होगा तो आप को देखने को मिल जायेगा। 

अगर आप का कोई भी Pending Challan नहीं होगा तो Challan Not Found देखने को मिल जायेगा और अगर आप पर कोई चालान होगा तो चालान view कर के आप का चालान कहा पर हुआ है और उस टाइम कौन Vehicle चला रहा था साथ में आप का फोटो भी देखने को मिल जायेगा। 

How to pay challan online near Gurugram, Haryana

अगर आप पर कोई भी चालान होता है तो आप उसे ऑनलाइन के माध्यम से अपना चालान का भुगतान कर सकते है जब आप Challan Found होता है तो साइड में आप को Pay करने का options मिल जाता है।

उस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन हो जाता है। जिस में आप को ऑनलाइन के माध्यम पेमेंट कर सकते है।

  • Credit Card 
  • Debit Card 
  • Net banking 
  • UPI 

इन चरो माध्यम से आप अपना पेमेंट कर सकते है। और अगर आप Phonepe, Google Pay के माध्यम से पेमेंट करना है तो आप को परिवहन Ministry के एप्लीकेशन से आप पेमेंट कर सकते है।

जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *