epfo portal balance checkepfo portal balance check

हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे ऑनलाइन PF passbook कैसे चेक किया जाता है। और इस को अपने फ़ोन से कैसे चेक करना है। 

pf passbook balance check

सबसे पहले आप लोगो को बता दू pf balance को आप 3 तरीको से चेक कर सकते हो वो भी अपने फ़ोन से बैलेंस चेक करने के लिए आप को कही भी जाने की जरूरत नहीं है।

passbook uan

Step . 1 

सबसे पहला जो तारिक है pf passbook balance चेक करने का वो है। pf  के official वेबसाइट पर जा कर वह से चेक कर सकते है।

जब आप pf के official वेबसाइट पर पहुंच जाते है तो कुछ इस तरह का इमेज देखने को मिल जायेगा इस में आप को अपना UAN नंबर और Password एंटर कर के निचे दिया गए question सोल्व कर के एंटर कर देना है उस बाद आप को Login पर क्लिक करना है। 

जब आप login हो जाते है तो वह पर आप को Select MEMBER ID लिखा दिख जायेगा वह पर आप को अपना Member id select कर के passbook balance चेक कर सकते है।

epfo portal balance check

Step 2 दूसरा जो तरीका है pf balance check करने का उस के लिए आप को अपने फ़ोन में UMANG एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से लॉगिन कर लेना है। उस के बाद सर्च box में आप को EPFO टाइप कर के सर्च करना है उस के बाद आप को view passbook का ऑप्शन दिख जायेगा 
 जब आप view passbook पर क्लिक कर देते हो तो उस के बाद आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है जिस में आप को अपना UAN नंबर एंटर करना है उस के बाद Get OTP पर क्लिक करना है उस के बाद आप के रजिस्टर  नंबर पर आप को OTP आजायेगा जिस एंटर कर के आप अपना PF BALANCE चेक कर सकते हो। 

how to check pf balance

Step 3 तीसरे नंबर पर जो तरीका है उस में आप केवल अपना balance चेक कर सकते है उस के लिए आप को ज्यादा कुछ नहीं करना है। केवल आप को अपने रजिस्टर नंबर से pf के official phone number पर miss call करना है। miss call  करने के कुछ समय बाद आप को आपका pf balance का massage आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *