How Many Sim Registered On My Aadhar Card?How Many Sim Registered On My Aadhar Card?

आप के Aadhar Card  से कितने सिम कार्ड लिया गया उसे बड़े ही आसानी से चेक कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में सरकार द्वारा लॉन्च किया गया नई पोर्टल अभी चेक कर। 

Apne Naam Per Kitne Sim Hai Kaise Check Kare 

हेलो दोस्तों आप में से सभी लोगो कभी न कभी अपने आधार कार्ड से सिम कार्ड लिया होगा। लेकिन आप ने कभी ये सोचा है क्या आप के नाम से कोई और भी सिम तो नहीं निकले है जिस के बारे में आप को मालूम ही न हो या किसी दोस्त को दिया हो लेकिन उसे बंद करना भूल गए हो। 

दोस्तों आज कल फ़ोन नंबर से बहुत से फ्रॉड हो जाते है और बाद में जब डिटेल्स निकला जाता है तो किसी और के नाम से सिम कार्ड रजिस्टर होता है। और जिन के नाम से फ़ोन नंबर होता है उस को इस बारे में कुछ नहीं मालूम होता है तो इस लिए आप भी चेककर  ले की आप के  नाम से कितने सिम कार्ड यूज़ हो रहा है। और जो सिम कार्ड आप नहीं यूज़ करते है उसे बंद करा सके। 

How Many Sim Registered On My Aadhar Card

आप के नाम से कितने सिम कार्ड है ये चेक करने के लिए सबसे पहले आप को government के official वेबसते पर जाना है। TAFCOP

जब आप होम पेज पर आते हो तो आप को कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलता है इस में आप अपने नाम से निकला कोई भी फ़ोन नंबर एंटर करना है उस के बाद आप के नंबर पर OTP आएगा जिसे आप को एंटर करना है उस के बाद आप के सामने आप के नाम से जितने नंबर निकले है वो सब दिख जायेगा। और कुछ स्टेट में अभी रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन दिया गया है। जिस से आप जिस नंबर को यूज़ नहीं कर रहे उसे बंद कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *