Thumbnail बनाना सीखे वो भी बिलकुल आसान तरिके से वो भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से जिसे आप बिलकुल आसानी से बना सकते है।
Contents
Make thumbnail for online
जैसा की आप लोगो को पता ही होगा किसी भी वीडियो या ब्लॉग हो या कोई Ad सब में आप को thumbnail की जरूरत होता है और अगर आप एक अच्छा thumbnail बनाते है तो आप का वीडियो या ब्लॉग को रैंक करने में बहुत ही हेल्प होता है।
Read Now :- How to upload video on YouTube from mobile |
Canva
Thumbnail बनाने के लिए आज कल आप को बहुत से एप्लीकेशन मिल जायेगा और बहुत से ऐसे वेबसाइट मिल जायेगा जिस से आप thumbnail बना सकते है लेकिन आज जो हम एप्लीकेशन की बात कर रहे है वो है Canva में आप बहुत ही एडवांस लेवल का thumbnail बना सकते है। और अगर आप को thumbnail बनाने का बिलकुल नॉलेज नहीं है तब भी आप Canva से thumbnail बना सकते है। Canva में आप को पहले से बने हुए templet मिल जाता है जिसे आप थोड़ा बहुत Edit कर के एक अच्छा thumbnail बना सकते है।
Read Now :- amazon courier service |
Pixel Lab
दूसरे नंबर जो एप्लीकेशन है वो है Pixel Lab इस में आप एक professional thumbnail बना सकते है। Pixel Lab में आप को thumbnail बनाने के लिए थोड़ा नॉलेज होना चाहिए तब ही आप एक professional thumbnail बना सकते है।
दोनों जो एप्लीकेशन है वो Free और Paid में उपलब्ध है आप किसी भी तरह से यूज़ कर सकते है। और अपने चैनल और ब्लॉग को ग्रो कर सकते है।